भारत को अमेरिका बनाना चाहती है सरकार

जागरण संवाददाता मीरजापुर यूपी बैंक इम्पलाइज यूनियन के बैनर तले राष्ट्रव्यापी हड़ताल के आ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 23 Nov 2020 07:50 PM (IST) Updated:Mon, 23 Nov 2020 07:50 PM (IST)
भारत को अमेरिका बनाना चाहती है सरकार
भारत को अमेरिका बनाना चाहती है सरकार

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : यूपी बैंक इम्पलाइज यूनियन के बैनर तले राष्ट्रव्यापी हड़ताल के आह्वाहन पर बैंककर्मियों ने सोमवार को सिविल लाइन स्थित पंजाब नेशनल बैंक के समक्ष प्रदर्शन किया। साथ ही बैंकों का निजीकरण न करने की मांग की। जिला मंत्री सुरेश पांडेय ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक शाखाओं में वृद्धि न करके सरकार पूंजीपतियों के हाथों बेचने या बंद करने पर अमादा है। राष्ट्रीयकरण के बाद शहर से लेकर गांव तक के लोग लाभांवित हो रहे हैं, फिर भी सरकार किस उद्देश्य से बैंकों को निजी हाथों में सौंपना चाहती है। यदि सरकारी क्षेत्र के बैंकों की आवश्यकता नहीं है तो निजी क्षेत्र के बैंकों को सरकार क्यों बढ़ा रही है। आरोप लगाया कि सरकार देश की सुरक्षा संबंधित संस्थाओं को भी निजी क्षेत्र में करना चाहती है। केंद्र सरकार भारत को अमेरिका बनाना चाहती है। जबकि देश की व्यवस्था, संविधान, भुखमरी, बेरोजगारी अमेरिका से भिन्न है। इस दौरान गिरिजा शंकर सिंह, शशि कुमार पांडेय, मनीष तिवारी, अंशुल सिंह, पवन बिद, अमृत कुमार, जितेंद्र सिंह, गोपाल सोनी, राहुल कुमार आदि रहे।

chat bot
आपका साथी