दाखिले के लिए चलो अब चलें पालीटेक्निक

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : नगर के बथुआ स्थित पालीटेक्निक परिसर से बुधवार को पालीटेक्निक चलो अभिय

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Feb 2019 08:33 PM (IST) Updated:Wed, 13 Feb 2019 08:33 PM (IST)
दाखिले के लिए चलो
अब चलें पालीटेक्निक
दाखिले के लिए चलो अब चलें पालीटेक्निक

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : नगर के बथुआ स्थित पालीटेक्निक परिसर से बुधवार को पालीटेक्निक चलो अभियान का शुभारंभ प्रधानाचार्य राकेश वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर किया। उन्होंने कहा कि रैली के माध्यम से भावी पीढ़ी के बच्चों को पालीटेक्निक सहित तकनीकी शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। छात्र-छात्राएं रैली के दौरान विभिन्न प्रकार के स्लोगन लिखे तख्ती लेकर चल रहे थे।

प्राविधिक शिक्षा और संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के संयुक्त तत्वावधान में पालीटेक्निक चलो अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में रहने वाले युवक एवं युवतियों को तकनीकी शिक्षा का महत्व बताया जा रहा है। जिससे अधिक से अधिक बच्चें पालीटेक्निक सहित अन्य तकनीकी क्षेत्र में अध्ययन करें। रैली पालीटेक्निक परिसर से शुरु होकर विभिन्न गांवों से होते हुए पुन: पालीटेक्निक परिसर में समाप्त हुई । रैली में छात्र-छात्राओं द्वारा पालीटेक्निक चलो अभियान से संबंधित बैनर पोस्टर विभिन्न स्थानों पर लगाया गया। बच्चों ने पालीटेक्निक करो जूनियर इंजीनियर बनों, पालीटेक्निक शिक्षा उत्तम शिक्षा, टेक्निकल एजूकेशन पावर आफ द नेशन आदि नारे लगाकर लोगों को प्रेरित किया। रैली के दौरान दौरान अजय कुमार, आरबी पटेल, लवकेश कुमार पाल, स्वदेश कुमार, धीरज कुमार श्रीवास्तव, एम सरवर, दिनेश कुमार, राहुल यादव, प्रदीप कुमार यादव, राम गोपाल, राजेंद्र कुमार आदि ने लोगों को पालीटेक्निक शिक्षा का महत्व बताया।

chat bot
आपका साथी