अंतरप्रांतीय गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

क्राइम ब्रांच सर्विलांस व लालगंज की संयुक्त पुलिस ने लालगंज के उसका बसेडा़ से चोरी हुए 90 लाख रुपये के बिजली तार घटना का पर्दाफाश करते हुए दिल्ली से अंतरप्रांतीय चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। इनकी निशानदेही पर टीम ने 54 लाख रुपये के तार समेत ट्रक को बरामद करते हुए सभी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Nov 2019 07:49 PM (IST) Updated:Fri, 22 Nov 2019 11:49 PM (IST)
अंतरप्रांतीय गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार
अंतरप्रांतीय गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : क्राइम ब्रांच, सर्विलांस व लालगंज की संयुक्त पुलिस ने लालगंज के उसका बसेड़ा से चोरी हुए 90 लाख रुपये के बिजली तार घटना का पर्दाफाश करते हुए दिल्ली से अंतरप्रांतीय चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। इनकी निशानदेही पर टीम ने 54 लाख रुपये के तार समेत ट्रक को बरामद करते हुए सभी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है। ये खुलासा पुलिस अधीक्षक डा. धर्मवीर सिंह ने शुक्रवार को पुलिस लाइन में किया।

शुक्रवार को प्रेस प्रतिनिधियों से बातचीत के दौरान पुलिस अधीक्षक डा. धर्मवीर सिंह ने बताया कि कल्पतरु पावर ट्रान्समिशन लिमिटेड द्वारा विध्याचल-वाराणासी विद्युत ट्रान्समिशन लाइन निर्माण कार्य हेतु लालगंज थाना क्षेत्र के उसका बसेड़ा से 15 ड्रम 765 केवी डीसी एल्युमिनियम कंडक्टर तार रखा गया था जिसे दो नवंबर की रात कुछ चोर चुरा ले गए थे। कंपनी के प्रबंधक सुबोतो पाल द्वारा थाने में तहरीर दी गई थी। खुलासे के लिए स्वाट प्रभारी रामस्वरुप वर्मा, धनंजय पांडेय, भूपेंद्र सिंह, राजेश यादव व सर्विलांस के अजय यादव तथा लालगंज पुलिस के श्याम बिहारी सिंह व उपनिरीक्षक रामेश्वर यादव के नेतृत्व में तीन टीमें गठित की गई थी। घटना में उत्तर प्रदेश, दिल्ली व राजस्थान के आरोपितों के शामिल होने की जानकारी मिलने पर एक सप्ताह पूर्व टीम नई दिल्ली रवाना हो गई। नई दिल्ली के खेड़ा कला से दो आरोपित राजेश कुमार गुप्ता उर्फ मानू निवासी एल-02 शास्त्री नगर थाना सराय मोहल्ला नई दिल्ली व रुकमुदीन पुत्र जुम्मा खान निवासी गोठड़ा थाना खेड़ली जनपद अलवर राजस्थान गिरफ्तार किए गए। इनकी निशादेही पर अंबिका मेटल कंपनी के गोदाम में छिपाकर रखे गए 54 लाख के नौ बंडल तार व दो ट्रक बरामद कर लिया गया। इसके अलावा दो आरोपित बबलू पटेल पुत्र भुख्खन पटेल निवासी बड़की सवरई अन्तु का पुरवां थाना कड़े धाम जिला कौशांबी, जवाहरलाल पंड़ा पुत्र संगमलाल निवासी सवरगी बुजुर्ग थाना कड़ेधाम (सैनी) जिला कौशांबी को लालगंज बाजार के पास से पकड़ा गया। चारों के पास से 54 लाख रुपये के चोरी के नौ ड्रम एलुमिनियम हाई टेन्शन तार व एक 12 चक्का ट्रक बरामद हुआ है। अभी भी चार आरोपी शौकत अली, नेतराम, महादेव, गोवर्धन, नरेन्द्र कुमार फरार चल रहे हैं जिनकी तलाश जारी है। पूछताछ में बताया गया कि घटना का सरगना दिल्ली निवासी नेतराम व फतेहपुर निवासी गोवर्धन मल्लाह व नरेन्द्र है, जिन्होंने घटना में सभी लोगों के साथ प्लानिग करके ट्रक व क्रेन की व्यवस्था कर पहले फतेहपुर व प्रयागराज में इकट्ठा होकर योजना बनाए। इसके बाद दो नवंबर की रात हाइड्रा से 15 ड्रम हाइटेशन बिजली का तार तीन ट्रकों से उसका बसेरा लालगंज से चोरी कर रात में ही लेकर दिल्ली के गोदाम में बेचने के लिए उठा ले गए।

chat bot
आपका साथी