अनुसूचित बस्तियों में बांटा मिठाई, खाद्यान्न

स्थानीय बाजार के समाजसेवी पं. हरिशंकर मिश्र ने क्षेत्र के महुवरिया व हरदिहा गांव की अनुसूचित बस्ती में बुधवार को दीपावली के अवसर पर बस्ती के लोगों में त्योहार मनाने के लिए आटा, चावल, रिफाइन, लाई-गट्टा व झाडू, मोमबत्ती तथा सब्जी के लिए नकद वितरण किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 07 Nov 2018 08:00 PM (IST) Updated:Wed, 07 Nov 2018 08:00 PM (IST)
अनुसूचित बस्तियों में 
बांटा मिठाई, खाद्यान्न
अनुसूचित बस्तियों में बांटा मिठाई, खाद्यान्न

जागरण संवाददाता, लालगंज (मीरजापुर) : स्थानीय बाजार के समाजसेवी पं. हरिशंकर मिश्र ने क्षेत्र के महुवरिया व हरदिहा गांव की अनुसूचित बस्ती में बुधवार को दीपावली के अवसर पर बस्ती के लोगों में त्योहार मनाने के लिए आटा, चावल, रिफाइन, लाई-गट्टा व झाडू, मोमबत्ती तथा सब्जी के लिए नकद वितरण किया। इस अवसर पर बस्ती में सफाई अभियान चलाकर झाड़ू लगाया गया। दीपावली की सुबह पहले पहुंचे रानीबारी ग्राम पंचायत के महुअरिया गांव में स्थित अनुसूचित बस्ती के सुखदेई, महराजी, संजू, पुन्नवासी, सोम्मारी, दशमी, प्रमिला, राजू, भूलनी, पार्वती आदि बस्ती में रह रहे परिवारों को दीपावली त्योहार के लिए खाद्यान्न मिष्ठान व मोमबत्ती आदि का वितरण किया गया। खाद्यान्न व मिठाई आदि के वितरण के बाद हरिशंकर मिश्र ने बस्ती में झाडू लगा कर सफाई किया। साफ-सफाई में बस्ती के लोग शामिल रहे। गांव के सेवानिवृत्त शिक्षक ¨हछलाल आदि रहे।

chat bot
आपका साथी