फसल को नष्ट करने के आरोप में दो पर एफआइआर, एक गिरफ्तार

थाना क्षेत्र के परसिया गांव में बोई हुई फसल पर ट्रैक्टर चलाकर नष्ट करने के साथ जान से मारने की धमकी देने के आरोप में दो लोगों के खिलाफ पीड़ित कमलेश कुमार ने हलिया थाने में मंगलवार की देर शाम तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दिया। इस दौरान एक आरोपित को गिरफ्तार कर दूसरे की तलाश में जुट गई है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 06:47 PM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 06:47 PM (IST)
फसल को नष्ट करने के आरोप में दो पर एफआइआर, एक गिरफ्तार
फसल को नष्ट करने के आरोप में दो पर एफआइआर, एक गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, हलिया (मीरजापुर) : थाना क्षेत्र के परसिया गांव में बोई फसल पर ट्रैक्टर चलाकर नष्ट करने के साथ जान से मारने की धमकी देने के आरोप में दो लोगों के खिलाफ पीड़ित कमलेश कुमार ने हलिया थाने में मंगलवार की देर शाम तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी। एक आरोपित को गिरफ्तार कर दूसरे की तलाश में जुट गई है।

पीड़ित कमलेश का आरोप है कि दुर्जनीपुर गांव निवासी योगेंद्र ¨सह व राजेंद्र ¨सह ने खेत में बोई हुई फसल पर ट्रैक्टर चलाकर पलट दिया है। जिससे पूरी फसल नष्ट हो गई। जानकारी होते ही जब मौके पर पहुंचकर विरोध किया तो दोनों सरहंग किस्म के बदमाश अपशब्दों का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। साथ ही मारपीट पर भी उतारु हो गए। इस संबंध में थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ¨सह ने बताया कि दो लोगों के खिलाफ जोते हुए फसल को नष्ट कर देने के साथ जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है दूसरे की तलाश में दबिश दी जा रही है जल्द ही पुलिस के हत्थे चढ़ जाएगा।

chat bot
आपका साथी