अदवां व सुखड़ा नहर संचालित कराने की किसानों ने की मांग

जागरण संवाददाता हलिया (मीरजापुर) विकास खंड के दो दर्जन गांव के किसानों ने अदवां तथा सुखड

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 06:14 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 06:14 PM (IST)
अदवां व सुखड़ा नहर संचालित कराने की किसानों ने की मांग
अदवां व सुखड़ा नहर संचालित कराने की किसानों ने की मांग

जागरण संवाददाता, हलिया (मीरजापुर) : विकास खंड के दो दर्जन गांव के किसानों ने अदवां तथा सुखड़ा नहर संचालित कराने की मांग की है। किसानों का कहना है कि धान की नर्सरी डालने के लिए खेत की तैयारी करने के साथ मवेशियों व पक्षियों को पानी पीने व कूप के घट रहे। जलस्तर बढ़ाने के मद्देन•ार नहर संचालित करने की आवश्यकता है। जबकि अदवां एवं सुखड़ा बांध में पर्याप्त पानी है।

किसानों ने कहा कि यदि समय से नहर खोल दिया जाए तो धान की नर्सरी के लिए खेत की सिचाई हो सके। बताया कि रोस्टर के अनुसार 10 मई को ही नहर संचालित होनी थी, परंतु अभी तक नहर का संचालन नहीं किया गया, जिससे धान की नर्सरी डालने में देर हो रही है। क्षेत्र के सिकटा, पवारी कला, मझिगवां, गलरा गलरिया, कोलहा, नौगवा, बबुरा, रतेह, लालापुर, अहुगी कला, हथेड़ा, बेदऊर, सोठिया, बर्डिहा, हलिया, पटेहरा समेत क्षेत्र के दो दर्जन गांव में हजारों एकड़ में डाले जाने वाली नर्सरी में देर हो रही है। क्षेत्र के उमेश दत्त त्रिपाठी, रवींद्र प्रताप सिंह, शकंर कोल, प्रमोद कुमार, सत्यदेव आदि किसानों ने जिलाधिकारी से नहर संचालित कराने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी