परिजनों ने संक्रमित व्यक्ति को ले जाने से रोका

स्थानीय थाना क्षेत्र में तीन और कोरोना पाजिटिव संक्रमित व्यक्ति पाए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Jul 2020 08:14 PM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 06:08 AM (IST)
परिजनों ने संक्रमित व्यक्ति को ले जाने से रोका
परिजनों ने संक्रमित व्यक्ति को ले जाने से रोका

जासं, चील्ह (मीरजापुर) : स्थानीय थाना क्षेत्र में तीन और कोरोना पाजिटिव संक्रमित व्यक्ति पाए गए हैं। यह तीनों संक्रमित व्यक्ति भदोही जनपद के एक कालीन व्यवसायी के यहां काम किया करते थे। वही नेवढि़या गांव में संक्रमित व्यक्ति को एंबुलेंस से ले जाने के लिए आई तो परिवार और पड़ोसी ने नहीं जाने दिया। हालांकि एंबुलेंस गांव के बाहर खड़ी है और शेष दो संक्रमितों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हेतु चली गई हैं।

तीनों संक्रमित लोग चील्ह थाना क्षेत्र के चिदलीख, मुजेहरा कला तथा गोरी नेवढि़या के हैं। इन सभी का कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल 29 जून तथा एक जुलाई को लिया गया था जो रिपोर्ट में पाजिटिव संक्रमित मिले हैं। तीनों व्यक्तियों को जिले से स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एंबुलेंस से आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराने के लिए पहुंची लेकिन नेवढि़या गांव में एक संक्रमित जाने से इन्कार करने लगा। उसके पक्ष में परिवार संग पड़ोसी आ गए और उसे रोक लिया। हालांकि एंबुलेंस व स्वास्थ्य विभाग की टीम खड़ी रही। बताया जाता है कि अब तक भदोही जनपद के कालीन व्यवसायी के यहां चील्ह क्षेत्र के छह लोग कोरोना पॉजिटिव संक्रमित पाए गए हैं। क्षेत्र में बढ़ते कोरोना संक्रमितों की संख्या से क्षेत्रवासियों में दहशत है।

chat bot
आपका साथी