इतिहास की जानकारी युवा पीढ़ी तक पहुंचाएं प्रबुद्ध वर्ग

जागरण संवाददाता मीरजापुर जिला पंचायत सभागार में अमृत महोत्सव समिति के तत्वावधान में प्रबुद्ध वग

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 08:37 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 08:37 PM (IST)
इतिहास की जानकारी युवा पीढ़ी तक पहुंचाएं प्रबुद्ध वर्ग
इतिहास की जानकारी युवा पीढ़ी तक पहुंचाएं प्रबुद्ध वर्ग

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : जिला पंचायत सभागार में अमृत महोत्सव समिति के तत्वावधान में प्रबुद्ध वर्ग की गोष्ठी सोमवार को हुई। इसमें स्वयं का बोध होने की आवश्यकता तथा राष्ट्र की स्वाधीनता व स्वतंत्रता के वास्तवित अर्थाें की विवेचना की गई।

प्रमुख वक्ता प्रचारक काशी प्रांत रमेश ने इस आवश्यकता पर बल दिया कि स्वाधीनता संघर्ष के वास्तविक इतिहास की जानकारी आज के युवा पीढ़ी तक पहुंचाने का दायित्व समाज के प्रबुद्ध वर्ग की है।

उन्होंने इसके लिए अमृत महोत्सव कार्यक्रम की आवश्यकता व सफलता से दिए जाने के संदेश की भी सराहना की। कार्यक्रम की अध्यक्षता केबी कालेज के प्राचार्य डा. अशोक सिंह ने की। सह संघ चालक काशी प्रांत अंगराज सिंह, विभाग संघ चालक तिलकधारी, विभाग प्रचारक संतोष, भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह, अधिवक्ता आनंद स्वरूप श्रीवास्तव, पूर्व एमएलसी श्याम नारायण सिंह, शरदचंद्र उपाध्याय शामिल रहे। धन्यवाद ज्ञापन भूपेंद्र सिंह व संचालन उदय प्रताप सिंह ने किया।

chat bot
आपका साथी