एडी बेसिक निदेशक ने विद्यालयों का किया निरीक्षण

छानबे क्षेत्र के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का सहायक बेसिक शिक्षा निदेशक रमेश चंद्र तिवारी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बालिकाओं से विद्यालय के बारे में जानकारी हासिल किया। इसके बाद पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिहसड़ा कला का पहुंचकर निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Nov 2018 09:14 PM (IST) Updated:Sat, 03 Nov 2018 09:14 PM (IST)
एडी बेसिक निदेशक ने विद्यालयों का किया निरीक्षण
एडी बेसिक निदेशक ने विद्यालयों का किया निरीक्षण

जागरण संवाददाता, जिगना (मीरजापुर) : छानबे क्षेत्र के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का सहायक बेसिक शिक्षा निदेशक रमेश चंद्र तिवारी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बालिकाओं से विद्यालय के बारे में जानकारी हासिल किया। इसके बाद पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिहसड़ा कला का पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ खिलवाड़ नहीं किया जाए और बच्चों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। शिकायत मिली तो लापरवाही बरतने वाले संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सहायक बेसिक शिक्षा निदेशक के साथ सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रभाशंकर पांडेय भी मौजूद रहे। इस दौरान प्राथमिक विद्यालय का भी निरीक्षण किया। सहायक निदेशक ने बच्चों की उपस्थित पंजिका व एमडीएम रजिस्टर को बारिकी से देखा। सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रभाशंकर पांडेय ने बताया कि पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिहसड़ा कला के जर्जर कक्षों को देख बनवाने के लिए कहा। साथ ही अध्यापकों से विद्यालय परिसर में साफ-सफाई के लिए निर्देशित किया। इस मौके पर उन्होंने बच्चों में स्वेटर एडी बेसिक ने वितरित किया। इस अवसर पर शिक्षक प्रेमशंकर मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी