क्विज सीरीज से भौतिक के सिद्धांतों को समझने में होगी आसानी

जागरण संवाददाता मीरजापुर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद द्वारा आनलाइन क्विज सीरीज का आयोजन कि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2021 03:26 PM (IST) Updated:Wed, 20 Jan 2021 03:26 PM (IST)
क्विज सीरीज से भौतिक के सिद्धांतों को समझने में होगी आसानी
क्विज सीरीज से भौतिक के सिद्धांतों को समझने में होगी आसानी

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद द्वारा आनलाइन क्विज सीरीज का आयोजन किया जा रहा है। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के निदेशक डा. वेदपति मिश्रा के अनुसार परिषद द्वारा आनलाइन क्विज सीरीज के आयोजन का मुख्य उद्देश्य जनसामान्य विशेषकर विद्यार्थियों में अपने बेसिक साइंस के विषयों के बारे में उत्सुकता उत्पन्न करना है। उनके अनुसार फिजिक्स पर आधारित क्विज विद्यार्थियों को पसंद आएगी। भौतिक विज्ञान के सभी सिद्धांतो और विषयों के बारे में पढ़ने में उत्सुक होंगे। बताया कि क्विज के प्रत्येक प्रश्न का उत्तर व्याख्या के साथ क्विज में ही दिया गया है। साथ ही और ज्यादा समझने के लिए प्रत्येक व्याख्या के अंत में उस सिद्धांत से संबंधित लिक भी क्विज में दी गई है। जिला विज्ञान क्लब के कोआर्डिनेटर सुशील कुमार पांडेय ने बताया कि क्विज में 9 से 12 एवं उच्च क्लास के विज्ञान वर्ग के बच्चों के लिए बहुत लाभकारी होगा। बेसिक फिजिक्स को समझने में मदद मिलेगी। फिजिक्स पर आधारित बेसिक क्विज अपलोड की गई है, जिसमें इच्छुक विद्यार्थी व जन सामान्य प्रतिभाग कर सकते हैं। क्विज में किसी भी प्रतिभागी द्वारा सिर्फ एक बार ही प्रतिभाग किया जा सकता है। क्विज का लिक दिनांक 22 जनवरी तक खुला रहेगा।

chat bot
आपका साथी