डीआरएम ने विध्यधाम में टेका, रेलवे स्टेशन भी देखा

जागरण संवाददाता विध्याचल (मीरजापुर) उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल प्रबंधक मोहित चंद्रा श

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Nov 2021 07:50 PM (IST) Updated:Sat, 20 Nov 2021 07:50 PM (IST)
डीआरएम ने विध्यधाम में टेका, रेलवे स्टेशन भी देखा
डीआरएम ने विध्यधाम में टेका, रेलवे स्टेशन भी देखा

जागरण संवाददाता, विध्याचल (मीरजापुर) : उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल प्रबंधक मोहित चंद्रा शनिवार की सुबह विध्याचल रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने के लिए अचानक पहुंच गए। उन्होंने सर्कुलेटिग एरिया के साथ नवनिर्माण कराने के लिए मेला घर के लिए भूमि का चयन किया। साथ ही स्टेशन के बाहर मिली कमियों को दूर करने के लिए मातहतों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि विध्यधाम आने वाले यात्रियों को पूरी सुविधा मुहैया कराया जाए। इसमें किसी प्रकार की कमी न हो इसका पूरा ख्याल रखा जाए, अन्यथा शिकायत मिलने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के पहले डीआरएम ने विध्यधाम पहुंचकर मां विध्यवासिनी के चरणों में मत्था टेकने के साथ विधिवत मां का दर्शन-पूजन किया।

मंडल रेल प्रबंधक निरीक्षण ब्रांच लाइन करने के लिए जाना था, लेकिन वे सुबह आठ बजे के लगभग अचानक विध्याचल रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर निरीक्षण करना शुरू कर दिया। उन्होंने सर्कुलेटिग एरिया में रेल यात्रियों के लिए नए विश्रामालय निर्माण कराने के लिए जानकारी ली। स्टेशन के सभी प्लेटफार्म का निरीक्षण किया, नौ बजे के लगभग डीआरएम चुनार के लिए रवाना हो गए। इस मौके पर एडीईएन पीके मंडल, आइओडब्ल्यू आरएन सिंह, सीआरएस सीबी सिंह आदि रहे।

chat bot
आपका साथी