बूंदाबांदी, तेज हवाओं ने बदला मौसम का मिजाज

बूंदाबांदी और तेज हवाओं ने बदला मौसम का मिजाज

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Feb 2020 07:59 PM (IST) Updated:Fri, 21 Feb 2020 11:43 PM (IST)
बूंदाबांदी, तेज हवाओं ने बदला मौसम का मिजाज
बूंदाबांदी, तेज हवाओं ने बदला मौसम का मिजाज

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : नगर के अलावा चुनार समेत अन्य इलाकों में पिछले कई दिनों से साफ रहने के साथ ही मौसम गरम बना हुआ था, लेकिन शुक्रवार सुबह से ही आसमान में छाए बादलों के साथ दोपहर को हुई बूंदाबांदी से मौसम का मिजाज अचानक बदल गया। हल्की बूंदाबांदी के साथ तेज हवाएं चलने से मौसम ठंडा हो गया। वहीं घरों में बाक्स और अलमारियों में रखे गए गर्म कपड़े एक बार फिर निकल गए।

इलाके में कई दिनों से आसमान साफ रहने से तेज धूप खिली हुई थी। धूप खिलने से दिन ब दिन तापमान बढ़ता जा रहा था, जिससे मौसम में गरमाहट आना शुरू हो गई थी। मौसम के हाल को देखकर लग रहा था कि अब गर्मी धीरे-धीरे बढ़ेगी, लेकिन गुरुवार की शाम मौसम ने फिर करवट बदली है और शुक्रवार की सुबह आसमान में बादल छा गए। हालांकि दोपहर में मामूली बूंदाबांदी हुई, लेकिन तेज हवाएं चलने लगी और कुछ देर के लिए शाम को फिर बूंदाबांदी हुई। बूंदाबांदी और हवा चलने से मौसम ठंडा बन गया। उधर तेज बारिश के साथ तेज हवाओं से गेहूं की फसल गिरने की आशंका से किसान सहमे हुए हैं।

chat bot
आपका साथी