राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनी पुलिया जाम, दर्जनों मकान पानी में

दो दिन पूर्व टूटी नहर की मरम्मत न होने के कारण उसक

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Jan 2021 09:58 PM (IST) Updated:Fri, 15 Jan 2021 09:58 PM (IST)
राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनी पुलिया जाम, दर्जनों मकान पानी में
राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनी पुलिया जाम, दर्जनों मकान पानी में

जागरण संवाददाता, जिगना (मीरजापुर) : दो दिन पूर्व टूटी नहर की मरम्मत न होने के कारण उसका पानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सर्राेई गांव में बनी पुलिया जाम होने के कारण तालाब भर गया। तालाब के आसपास स्थित बस्ती के दर्जनों घरों के पास पानी एकत्रित हो गया है। इससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने जिलाधिकारी से पानी निकासी कराने के साथ पुलिया साफ कराने की मांग है।

छानबे क्षेत्र के बाबू सर्रोई स्थित मेजा नहर प्रखंड मांडा रजवाहा की नहर मंगलवार को टूट गई थी। इससे दर्जनों किसानों की फसल चौपट हो गई थी। आनन-फानन में किसानों ने नहर का पानी तालाब में खोल दिया। आलम यह हुआ कि जहां टूटी नहर से तालाब भर गया और अगल बगल के मकानों को अपनी चपेट में ले लिया है। वही तालाब से पानी निकासी के लिए प्रयागराज-मीरजापुर मार्ग पर बाबू सर्रोई के पास बनी पुलिया जाम पड़ी है। इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है और बस्ती में पानी जमा होने से ग्रामीण परेशान हैं। बस्ती के राजाराम गौड, कमला शकर, राजेंद्र शर्मा, शिवलोचन, गरीबदास, अबरार अली, मूलचंद, मुख्तार अली, मानिकचंद्र, गीता देवी, राजेंद्र, चितामणि व पूर्व जिला पंचायत सदस्य संतोष तिवारी, छोटू गुप्ता, वीरेंद्र गुप्ता ने तालाब पानी निकासी कराए जाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी