लगातार चोरियां, अंकुश नहीं लगा पा रही पुलिस

जागरण संवाददाता पड़री (मीरजापुर) क्षेत्र में हो रही चोरी की घटनाओं से लोग सहमे हुए ह

By JagranEdited By: Publish:Sat, 05 Jun 2021 04:53 PM (IST) Updated:Sat, 05 Jun 2021 04:53 PM (IST)
लगातार चोरियां, अंकुश नहीं लगा पा रही पुलिस
लगातार चोरियां, अंकुश नहीं लगा पा रही पुलिस

जागरण संवाददाता, पड़री (मीरजापुर) :क्षेत्र में हो रही चोरी की घटनाओं से लोग सहमे हुए हैं। एक तरफ चोरों का हौसला बुलंद है तो वहीं पड़री पुलिस चोरियों का पर्दाफाश करने में असमर्थ नजर आ रही है। नवंबर माह में बेलवन गांव में चोर सीढ़ी से उतर कर नकदी समेत एक लाख से अधिक के जेवरात ले गए थे। पीड़िता ने थाने में प्राथमिक दर्ज कराई, परंतु कई माह बीत जाने के बाद भी पर्दाफाश नहीं हुआ।

इसी तरह जनवरी माह में थाने से महज कुछ दूरी पर स्थित टेढ़ा गांव निवासी राम आसरे के घर में रात के समय परिजनों को कमरे में बंद कर लाखों रुपये के सोने व चांदी के गहने को पार कर दिया। कठिनई गांव निवासी पोस्ट मास्टर के घर में रखा बक्सा उठा ले गए, जिसमें लाखों के रुपये के सामान थे। हद तो तब हो गई जब दारोगा के घर चोरी हुई और पुलिस मुकदमा दर्ज करने में हीलाहवाली करने लगी। झिगुरा गांव निवासी व एसआई शैलेंद्र कुमार का घर खाली देख 20 मई की रात ताला तोड़कर चोर लाखों के जेवरात आदि उठा ले गए। एसआइ शैलेंद कुमार गोरखपुर थाने में तैनात हैं, लेकिन सप्ताह भर से मुकदमा दर्ज कराने के लिए परेशान थे, मामला जब इंटरनेट मीडिया व ट्विटर के माध्यम से उजागर हुआ तो पड़री पुलिस ने आनन-फानन में देर रात मुकदमा पंजीकृत कर लिया, लेकिन अब तक चोरी का पर्दाफाश नहीं कर पाई।

chat bot
आपका साथी