गैस कनेक्शन जांच के नाम पर ही ठगे जा रहे उपभोक्ता

गैस उपभोक्ता कनेक्शन की जांच के नाम पर एजेंसी कर्मचारियों द्वारा ठगे जा रहे हैं। कर्मचारियों द्वारा महज 177 की रसीद काटकर अपनी जिम्मेदारी से इतिश्री की जा रही है। कर्मचारियों द्वारा घर में उपयोग किए जा रहे गैस सिलेंडर व उपकरणों की जांच तो दूर देखा तक नहीं जा रहा है। इससे गैस उपभोक्ताओं में काफी रोष व्याप्त है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Jul 2019 06:03 PM (IST) Updated:Wed, 31 Jul 2019 01:34 AM (IST)
गैस कनेक्शन जांच के नाम पर ही ठगे जा रहे उपभोक्ता
गैस कनेक्शन जांच के नाम पर ही ठगे जा रहे उपभोक्ता

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : गैस उपभोक्ता कनेक्शन की जांच के नाम पर एजेंसी कर्मचारियों द्वारा ठगे जा रहे हैं। कर्मचारियों द्वारा महज 177 की रसीद काटकर अपनी जिम्मेदारी से इतिश्री की जा रही है। कर्मचारियों द्वारा घर में उपयोग किए जा रहे गैस सिलेंडर व उपकरणों की जांच तो दूर देखा तक नहीं जा रहा है। इससे गैस उपभोक्ताओं में काफी रोष व्याप्त है।

घरों में गृहणियों द्वारा घरेलू गैस का उपयोग किया जा रहा है। गैस एजेंसियों द्वारा समय समय पर घरों में जाकर सुरक्षा के मद्देनजर गैस कनेक्शन व उपकरणों की जांच की जाती है। इन दिनों इंडेन गैस द्वारा अभियान चलाकर लोगों के घरों में घरेलू गैस कनेक्शन व उपकरणों की जांच की जा रही है। जांच के दौरान जाने वाले कर्मचारियों द्वारा महज खानापूर्ति की जा रही है। कर्मचारियों द्वारा गैस उपकरणों, सिलेंडर आदि की जांच करने की बजाए 177 रूपये की रसीद काटने पर ज्यादा फोकस है। ये कर्मचारी उपकरणों की विधिवत जांच करने की बजाए उपभोक्ताओं से धन वसूली कर अपनी जिम्मेदारी से इतिश्री कर ले रहे हैं, इससे घरेलू गैस उपभोक्ता अपने को ठगा और असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। जबकि कर्मचारियों को जांच के दौरान सिलेंडर, प्रैशर रेग्यूलेटर, रबड़ ट्यूब, हाट प्लेट, रसोईघर की स्थिति की जांच के साथ ही उपभोक्ता को सामान्य जानकारी देनी चाहिए।

-----

गैस एजेंसी के कर्मचारियों को नियमानुसार गैस सिलेंडर सहित अन्य उपकरणों की जांच की जानी चाहिए। यदि कर्मचारियों द्वारा नियमानुसार जांच नहीं की जा रही है तो मामले की जांच कराकर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

- उमेशचंद्र, जिलापूर्ति अधिकारी।

------

गैस कनेक्शन

इंडियन आयल कार्पोरेशन - 150813

भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन - 80175

हिदुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन - 20296

जनपद में कुल गैस कनेक्शन - 251284

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी