कोटेदार के खिलाफ एसडीएम से शिकायत

चुनार तहसील अंतर्गत अदलपुरा के सरकारी सस्ते गल्ले के दुकानदार के खिलाफ राशन वितरण में अनियमितता बरतने के आरोप में सोमवार को दर्जनों की संख्या में कार्डधारकों ने एसडीएम चुनार को प्रार्थना पत्र सौंपा। साथ ही कोटेदार के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की मांग की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Feb 2019 07:52 PM (IST) Updated:Mon, 11 Feb 2019 07:52 PM (IST)
कोटेदार के खिलाफ 
एसडीएम से शिकायत
कोटेदार के खिलाफ एसडीएम से शिकायत

जासं, सीखड़ (मीरजापुर) : चुनार तहसील अंतर्गत अदलपुरा के सरकारी सस्ते गल्ले के दुकानदार के खिलाफ राशन वितरण में अनियमितता बरतने के आरोप में सोमवार को दर्जनों की संख्या में कार्डधारकों ने एसडीएम चुनार को प्रार्थना पत्र सौंपा। साथ ही कोटेदार के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की मांग की। कार्डधारक राजेश कुमार ¨सह, विमला देवी, दिलबहार सेठ, पंकज, चुन्ना लाल, ओम प्रकाश ¨सह, विजय कुमार, कामेश्वर प्रसाद, नीरज यादव, लालमणि देवी, कमला देवी ने लिखित प्रार्थना पत्र में बताया कि कोटदार द्वारा प्रत्येक कार्ड धारक के राशन में 2 किलो की कटौती की जा रही है। अधिक रुपया भी लिया जा रहा है और कहने पर गाली गलौज देकर भगा देता है। ग्रामीणों ने कोटेदार के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग करते हुए सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान निरस्त किए जाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी