अवैध कब्जे से अधर में सामुदायिक शौचालय निर्माण

जागरण संवाददाता जमालपुर (मीरजापुर) क्षेत्र के हमीदपुर गांव में नवीन परती की भूमि पर अवैध

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 04:54 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 01:28 AM (IST)
अवैध कब्जे से अधर में सामुदायिक शौचालय निर्माण
अवैध कब्जे से अधर में सामुदायिक शौचालय निर्माण

जागरण संवाददाता, जमालपुर (मीरजापुर) : क्षेत्र के हमीदपुर गांव में नवीन परती की भूमि पर अवैध अतिक्रमण होने से सामुदायिक शौचालय का निर्माण नहीं हो पा रहा है। हल्का लेखपाल एवं कानूनगो की पैमाइश के बाद भी अवैध अतिक्रमण न हटने से शासन की योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है।

नवीन परती भूमि में आवासीय पट्टा हुआ है। पट्टाधारक अपने आवंटित भूमि में मकान बनाकर रहते हैं। सामुदायिक शौचालय के लिए ग्राम पंचायत के प्रस्तावित भूमि पर पट्टाधारक नाद, खूंटा गाड़कर एवं पशु बांधकर अवैध अतिक्रमण कर रखे हैं। इससे प्रस्तावित सामुदायिक शौचालय का निर्माण अधर में लटका हुआ है। ग्राम प्रधान किरन देवी ने बताया कि नवीन परती की भूमि पर अतिक्रमण से सामुदायिक शौचालय का निर्माण नहीं हो पा रहा है। रामप्रवेश बियार, पारस, मिठाई, कैलाश, राममूरत, रिकू कुमार आदि ने जिलाधिकारी से अतिक्रमण हटवाकर सामुदायिक शौचालय बनवाए जाने की मांग की।

chat bot
आपका साथी