पुलिस पर जबरन सुलह कराने का लगाया आरोप

चील्ह थाना क्षेत्र के भटेवरा गांव निवासी साधू मनीराम निषाद ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। आरोप लगाया कि प्रधान द्वारा गांव में कराए गए विकास कार्यो का ब्यौरा जन सूचना अधिकारी के तहत अधिकारियों से मांगा था।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 07 Aug 2019 08:20 PM (IST) Updated:Wed, 07 Aug 2019 08:20 PM (IST)
पुलिस पर जबरन सुलह  कराने का लगाया आरोप
पुलिस पर जबरन सुलह कराने का लगाया आरोप

जासं, मीरजापुर : चील्ह थाना क्षेत्र के भटेवरा गांव निवासी साधू मनीराम निषाद ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। आरोप लगाया कि प्रधान द्वारा गांव में कराए गए विकास कार्यो का ब्यौरा जन सूचना अधिकारी के तहत अधिकारियों से मांगा था। साथ ही योजनाओं में घोटाला करने का आरोप लगाते हुए उसकी जांच भी कराने की मांग शासन से की थी। जन सूचना अधिकार का कागजात आने की जानकारी प्रधान को हुई तो उसने अपने घर बुलाकर दो लोगों से मेरी पिटाई कराते हुए मेरे कागजात भी छीन लिए। मामले की शिकायत पुलिस से की तो आरोपितों के खिलाफ मारपीट समेत अन्य आरोप में मुकदमा दर्ज तो कर लिया लेकिन एक सप्ताह बाद मुझे थाने पर बुलाकर दूसरे पक्ष से जबरन सुलह समझौता करा दिया। यहीं नहीं पुलिस ने मेरा मोबाइल भी ले लिया। विरोध जताया तो झुठे मुकदमें में फंसाने की धमकी दी। शिकायतकर्ता ने एसपी से जांच कराकर दोषी पुलिस व प्रधान के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी