किसान मेले की तैयारी का सीडीओ ने लिया जायजा

कछवां स्थित पं. रामकिकर उपाध्याय विकास विद्यापीठ में आगामी 6 से

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Feb 2020 04:45 PM (IST) Updated:Wed, 05 Feb 2020 04:45 PM (IST)
किसान मेले की तैयारी का 
सीडीओ ने लिया जायजा
किसान मेले की तैयारी का सीडीओ ने लिया जायजा

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : कछवां स्थित पं. रामकिकर उपाध्याय विकास विद्यापीठ में आगामी 6 से 8 फरवरी तक आयोजित होने वाले किसान मेले की तैयारियां जोरों से चल रही है। मुख्य विकास अधिकारी अविनाश सिंह ने बुधवार को कछवां पहुंचकर विराट किसान मेले की तैयारियों का जायजा लिया। सीडीओ ने कहा कि किसान मेले का वृहद प्रचार प्रसार करें, जिससे अधिक से अधिक किसान मेले में पहुंच सके और सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें।

उप निदेशक कृषि डा. अशोक उपाध्याय से कहा कि किसान मेले की तैयारी में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रहने पाए। उप कृषि निदेशक ने सीडीओ को बताया कि किसानों की आय दोगुनी करने के लिए कृषि व अन्य विभागों के साथ ही निजी क्षेत्रों की प्रदर्शनी लगाई जा रही है। शासन द्वारा संचालित कृषि एवं अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विभागों द्वारा जानकारी प्रदान की जाएगी। बताया कि बीएचयू, एग्रीकल्चर डिम्ड विश्वविद्याल नैनी प्रयागराज, कृषि विज्ञान केंद्र के कृषि वैज्ञानिक मेले में किसानों को जानकारी देंगे। किसान मेला में कृषि विशेषज्ञों द्वारा कृषि, उद्यान, पशुपालन, औषधीय, दुग्ध, मत्स्य पालन आदि की जानकारी दी जाएगी। साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड भी बनाया जाएगा। निरीक्षण के दौरान पूर्व डीजी आरएन सिंह, नगर पंचायत ईओ नवनीत कुमार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी