गुड्डू चौबे हत्याकांड की हो सीबीआइ जांच

गुड्डू चौबे हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Feb 2020 08:14 PM (IST) Updated:Mon, 24 Feb 2020 10:50 PM (IST)
गुड्डू चौबे हत्याकांड  की हो सीबीआइ जांच
गुड्डू चौबे हत्याकांड की हो सीबीआइ जांच

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : पिछले वर्ष 29 मार्च को पहले विध्याचल थानाक्षेत्र के अष्टभुजा पहाड़ी के पास गुड्डू चौबे की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इसके आरोपित चार लोगों को गिरफ्तार भी किया है लेकिन परिजन इससे संतुष्ट नहीं हैं। इसलिए मामले की सीबीआई या सीबीसीआइडी से जांच की मांग को लेकर परिजनों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। साथ ही मंडलायुक्त, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा।

परिजनों का आरोप है कि हत्याकांड के बाद पुलिस ने विवेचना के आधार पर चार लोगों को गिरफ्तार जेल भेज दिया लेकिन इनका मास्टर माइंड अभी भी खुलेआम घूम रहा है। ज्ञापन के माध्यम से परिजनों ने बताया कि गिरफ्तार चारों आरोपितों की बातचीत में पैसा बरसने व दुबई जाने की बात की जा रही है। पुलिस की काड डिटेल में भी यह तथ्य सामने आए हैं। इससे स्पष्ट होता है कि किसी के इशारे पर हत्याकांड को अंजाम दिया गया लेकिन उसका नाम स्थानीय पुलिस व विवेचना अधिकारी द्वारा सामने नहीं लाया गया। इससे पहले भी परिजनों ने मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। सोमवार को मंडलायुक्त समेत डीएम व एसपी को ज्ञापन सौंपकर सीबीआई जांच की की मांग की गई है। मृतक की पत्नी ने बताया कि जनपद के अधिकारियों से बार-बार मांग की जा रही है लेकिन जांच नहीं हो रही। यह अंतिम बार शिकायत दी गई है और अब भी जांच नहीं हुई तो लखनऊ पहुंचकर डीजीपी को ज्ञापन सौंपा जाएगा।

chat bot
आपका साथी