ट्रक से कुचल कर बालक की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने लगाया जाम

जागरण संवाददाता चुनार (मीरजापुर) कोतवाली क्षेत्र के बड़ागांव धौहा में ट्रक से दबकर छह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 12:11 AM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 12:11 AM (IST)
ट्रक से कुचल कर बालक की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने लगाया जाम
ट्रक से कुचल कर बालक की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने लगाया जाम

जागरण संवाददाता, चुनार (मीरजापुर) : कोतवाली क्षेत्र के बड़ागांव धौहा में ट्रक से दबकर छह वर्षीय मासूम की मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों संग परिजनों ने बोल्डर व पत्थर रखकर रास्ता जाम कर दिया। सवा घंटे बाद पहुंची पुलिस के समझाने पर ग्रामीणों ने जाम खत्म किया।

बड़ागांव-चुनार निवासी श्यामबाबू मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। इनका घर धौहा-रामसरोवर मार्ग के किनारे है। बुधवार की दोपहर इनका मझला पुत्र अंश घर के बाहर सड़क किनारे खड़ा था। उसी समय धौहा फैक्ट्री क्षेत्र की तरफ से आ रहे ट्रक ने उसे कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस बीच ट्रक चालक वाहन समेत चुनार की तरफ भाग गया। सैकड़ों की संख्या में एकत्र महिला- पुरुषों ने सड़क जाम कर दी। मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह व अदलहाट प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार यादव ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण ट्रक चालक की गिरफ्तारी, ध्वस्त सड़क को बनवाने और मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाए जाने की मांग पर अड़े रहे। प्रभारी निरीक्षक ने आश्वासन दिया कि सरकारी स्तर पर जो भी प्रावधान होगा उसके तहत परिवार की मदद कराई जाएगी। वहीं चालक समेत ट्रक को पकड़ लिए जाने की बात भी बताई। मृतक की मां का करुण क्रंदन सुनकर मौजूद हर किसी की आंख नम हो गई थी।

chat bot
आपका साथी