पीएम आवास के लिए दिया भगीरथ को पट्टा

क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय रामपुर अंतरी में सब्जी के भगौने में गिरकर मासूम आंचल की मौत के बाद पहुंचे डीएम सुशील कुमार पटेल के निर्देश पर पीड़ित परिवार को प्रधानमंत्री आवास के लिए आवासीय आवंटन एसडीएम बीके दुबे द्वारा कर मंगलवार को जमीन पर कब्जा दिलाया गया

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Feb 2020 08:06 PM (IST) Updated:Tue, 11 Feb 2020 08:06 PM (IST)
पीएम आवास के लिए दिया भगीरथ को पट्टा
पीएम आवास के लिए दिया भगीरथ को पट्टा

जासं, मड़िहान (मीरजापुर) : क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय रामपुर अंतरी में सब्जी के भगौने में गिरकर मासूम आंचल की मौत के बाद पहुंचे डीएम सुशील कुमार पटेल के निर्देश पर पीड़ित परिवार को प्रधानमंत्री आवास के लिए आवासीय आवंटन एसडीएम बीके दुबे द्वारा कर मंगलवार को जमीन पर कब्जा दिलाया गया। उपजिलाधिकारी ने राजस्व निरीक्षक से घर के पास खाली पड़ी ग्राम सभा की जमीन पर रिपोर्ट मांगकर पट्टा देते हुए चिन्हित भी कर दिया गया। ब्लाक से आवास आवंटन की फाइल भी स्वीकृत कर दी गई है। हादसे में बालिका की मौत के बाद दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर पीड़ित परिवार ने घटना के अगले दिन विद्यालय पर हंगामा करने लगा था और डीएम को बुलाने पर अड़ गए थे। जानकारी होने पर जिलाधिकारी सुशील पटेल व पुलिस अधीक्षक डा. धर्मवीर सिंह द्वारा मौके पर पहुंचकर सहायता के लिए आश्वासन दिया गया था।

chat bot
आपका साथी