मानक युक्त मार्ग निर्माण न होने से उखड़ने लगी गिट्टियां

लोक निर्माण विभाग के निर्माण खंड-2 के अंतर्गत अदलहाट

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Feb 2021 07:40 PM (IST) Updated:Mon, 15 Feb 2021 07:40 PM (IST)
मानक युक्त मार्ग निर्माण न होने से उखड़ने लगी गिट्टियां
मानक युक्त मार्ग निर्माण न होने से उखड़ने लगी गिट्टियां

जागरण संवाददाता, अदलहाट (मीरजापुर) : लोक निर्माण विभाग के निर्माण खंड-2 के अंतर्गत अदलहाट-इमिलियाचट्टी मार्ग निर्माण में मानक के विपरित कार्य होने से एक वर्ष बाद ही गिट्टियां उखड़ने लगी। मार्ग में गड्ढे बनने से ग्रामीणों में रोष है। लोगों ने मार्ग की तकनीकी जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है।

दस किमी लंबे मार्ग के निर्माण के लिए तीन करोड़ रुपये स्वीकृत हुआ था। इससे मार्ग पर गिट्टी व मशीनीकरण से लेपन के साथ ही नाली निर्माण व पटरी बनना था, लेकिन कार्यदायी संस्था की ओर से सोनवर्षा, पौनी ग्राम के पास नाली निर्माण कराया गया, परंतु पथरौरा ग्राम के पास लगभग एक किमी मार्ग के किनारे नाली खोदकर छोड़ दिया गया। अनियमितता को लेकर ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने नीबी ग्राम के पास मार्ग का औचक निरीक्षण कर हिदायत दी थी। सड़क का कार्य नई तकनीकी के अनुसार मशीन से मिट्टी-गिट्टी डालने व पेंटिग का कार्य कराना था, लेकिन कार्य श्रमिक से झउवां व फावड़ा से किया जा रहा था। उन्होंने सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर नाराजगी जाहिर करते हुए पीडब्ल्यूडी के एसडीओ को हिदायत दी थी, लेकिन इसके बाद भी मार्ग गुणवत्तायुक्त न होने से गिट्टियां उखड़ने लगी। क्षेत्र के अजय कुमार सिंह, अनिल सिंह, राजकुमार, अनुराग, चंद्रशेखर, राजू गुप्ता आदि ने जिलाधिकारी से मार्ग की तकनीकी जांच व मार्ग की मरम्मत कराने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी