अधिवक्ताओं ने याद किया अटलजी को

शनिवार को डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के कचहरी स्थित सभागार में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया। अधिवक्ताओें ने पहले अटलजी के चित्र पर माल्यार्पण किया और श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। इसके बाद वक्ताओं ने अटलजी के कृतित्व पर प्रकाश डाला।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Aug 2018 05:13 PM (IST) Updated:Sat, 18 Aug 2018 10:31 PM (IST)
अधिवक्ताओं ने याद किया अटलजी को
अधिवक्ताओं ने याद किया अटलजी को

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : शनिवार को डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के कचहरी स्थित सभागार में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर शोक सभा हुई। अधिवक्ताओें ने अटलजी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। इसके बाद वक्ताओं ने अटलजी के कृतित्व पर प्रकाश डाला। सभा की अध्यक्षता रतन कुमार मिश्र ने की। उन्होंने कहा कि अटलजी की कृतियां व उनका व्यक्तित्व हम सबके तथा पूरी दुनिया के लिए प्रेरणास्त्रोत है, जो अनंत काल तक हमारे साथ रहेगा। शोक सभा का संचालन वंशराज यादव ने किया। इस अवसर पर रामयतन यादव, अशोक कुमार पांडेय, आनंद स्वरुप श्रीवास्तव, सुरेश त्रिपाठी, शशांक शेखर चतुर्वेदी, कृष्ण मोहन त्रिपाठी आदि वकील उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी