भर्ती लोगों के इलाज से लापरवाही पर होगी कार्रवाई : डीएम

जागरण संवाददाता मीरजापुर जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने बुधवार को लगभग साढे़ तीन बजे

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Sep 2020 11:45 PM (IST) Updated:Wed, 16 Sep 2020 11:45 PM (IST)
भर्ती लोगों के इलाज से लापरवाही पर होगी कार्रवाई : डीएम
भर्ती लोगों के इलाज से लापरवाही पर होगी कार्रवाई : डीएम

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने बुधवार को लगभग साढे़ तीन बजे कोविड 19 एल-01 अस्पताल अटैच आश्रम पद्धति विद्यालय परसिया में जाकर निरीक्षण किया। एल-वन अस्पताल में भर्ती मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं व व्यवस्थाओं की जानकारी ली। एल-वन अस्पताल में 15 सितम्बर को पानी तथा बिजली की आपूर्ति सही ढंग से न होने की शिकायत प्राप्त हुई थी। जिसके बाद जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को बुलाकर व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा तत्काल पानी व बिजली आपूर्ति के लिया और शाम तक ठीक कराने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी परसिया विद्यालय में स्थापित एल.1 अस्पताल का मौके पर जाकर निरीक्षण किया। जिला प्रावेशन अधिकारी गिरीश दूबे के द्वारा बताया गया कि पानी की आपूर्ति ठीक करा दिया गया है, इसी प्रकार बिजली विभाग के अधिकारियों के द्वारा आज ही बिजली आपूर्ति के बाधाओं को दूर करते हुए आपूर्ति सही किया गया है। जिलाधिकारी द्वारा वहां पर भर्ती मरीजों के खाना व नाश्ता के बारे में भी जानकारी ली गयी तथा प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी व एल.1 अस्पताल के नोडल अधिकारी को निर्देश किया गया कि खाना व नाश्ता समय पर उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

chat bot
आपका साथी