अनुपस्थित छह मनरेगा कर्मी व 20 रोजगार सेवकों का रोका मानदेय

जागरण संवाददाता पटेहरा (मीरजापुर) ब्लाक सभागार में वर्ष 2021-22 की तैयारी हेतु एजेंडा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Apr 2021 07:23 PM (IST) Updated:Fri, 02 Apr 2021 07:23 PM (IST)
अनुपस्थित छह मनरेगा कर्मी व 20 रोजगार सेवकों का रोका मानदेय
अनुपस्थित छह मनरेगा कर्मी व 20 रोजगार सेवकों का रोका मानदेय

जागरण संवाददाता, पटेहरा (मीरजापुर) : ब्लाक सभागार में वर्ष 2021-22 की तैयारी हेतु एजेंडा बिदु मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास एवं मुख्यमंत्री आवास योजना, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, मिशन अंत्योदय सर्वे आदि की समीक्षा बीडीओ दिनेश कुमार ने की। इस दौरान छह मनरेगा कर्मी व 20 रोजगार सेवकों के अनुपस्थित पाए जाने पर सभी के एक दिन के मानदेय रोकने के साथ कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इसमें लापरवाह अनुपस्थित टीए सुशील दुबे, अमित तिवारी, राम भरत, अरुण मिश्रा व एपीओ शिव प्रताप सिंह, सहायक लेखाकार संजय कुमार मौर्य को कारण बताओ नोटिस जारी के साथ एक दिन का मानदेय रोकने का आदेश दिया है। साथ ही अमोई पुरवा, बनकी, घोरी, गोपालपुर, गुलालपुर, हड़ौरा, हंसरा, खण्डवर मझारी, मलुआ, मर्चा, पचोखरा खुर्द, पटेहरा खुर्द, पटेहरा कला, पटेवर, रैकल, रामपुर, रामपुर अंतरी, शेरूआ शोभी व सिरसी के रोजगार सेवकों का भी एक दिन का मानदेय रोकने के साथ कड़ी चेतावनी देते हुए तीन दिवस के अंदर सभी मस्टर रोल के साथ सभी योजनाओं में कार्य के प्रगति की जानकारी मांगा। इस मौके पर एडीओ सूर्यनरायन पांडेय मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी