71 करोड़ से होगी किसानों के नुकसान की भरपाई : राज्यमंत्री

क्षेत्र में ओलावृष्टि से क्षतिग्रस्त ग्रामों के किसानों की ़फसल को अपने आंखों देख ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल अवाक रह गए। उन्होंने कहा कि मड़िहान तहसील के 67 राजस्व ग्रामों की फसल जमींदोज हो गई है। सबसे ज्यादा ओलावृष्टि से क्षति मीरजापुर जनपद में हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 Mar 2020 09:02 PM (IST) Updated:Wed, 18 Mar 2020 10:54 PM (IST)
71 करोड़ से होगी किसानों के  नुकसान की भरपाई : राज्यमंत्री
71 करोड़ से होगी किसानों के नुकसान की भरपाई : राज्यमंत्री

जासं, पटेहरा (मीरजापुर) : क्षेत्र में ओलावृष्टि से क्षतिग्रस्त ग्रामों के किसानों की ़फसल को अपने आंखों देख ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल अवाक रह गए। उन्होंने कहा कि मड़िहान तहसील के 67 राजस्व ग्रामों की फसल जमींदोज हो गई है। सबसे ज्यादा ओलावृष्टि से क्षति मीरजापुर जनपद में हुई है। उन्होंने कहा कि अब तक मुख्यमंत्री द्वारा 48 लाख रुपये की राहत जनपद को मिल चुकी है जिसमें से 15 मृतक परिवार को चार-चार लाख रुपये का भुगतान खाते से किया जा चुका है। जनपद के किसानों की भरपाई हेतु मेरे द्वारा 71 करोड़ की मांग की गई है। जल्द ही पात्र किसानों की वाजिब भरपाई की जाएगी, किसान हताश न हो। ऊर्जा राज्यमंत्री ने बताया कि क्षतिग्रस्त ग्रामों के किसानों की फसल के आंकड़े जुटाने के लिए जिलाधिकारी से लेकर उपजिलाधिकारी लगाए गए हैं। जल्द ही किसानों की सूची बनकर क्षति पूर्ति की जाएगी। इस मौके पर एसडीएम विमल कुमार दुबे, इंश पटेल, सूर्यबली सिंह पटेल, किसान सुरेंद्र कोल, महेंद्र दूबे, छैल बिहारी, राज किशोर मेवा लाल आदि मौजूद थे। लेखपाल को निलंबित करने को एसडीएम को दिए निर्देश

ऊर्जा राज्य मंत्री ओलावृष्टि की तहकीकात के लिए सिरसी सरसवां क्षतिग्रस्त फसल को अपनी निगाहों से देख किसानों से मिलने की तमन्ना लिए काफिले के साथ गए थे। कितु लेखपाल विजय कुमार काफिले को लेकर वीरान जंगल के रास्ते रुक गया। जहां ओला से क्षति भी आंशिक थी और वाहन घूमने का जगह भी नहीं थी। किसी प्रकार वाहन घूमे खिसियाये मंत्री ने उपजिलाधिकारी मड़िहान को तत्काल आरोपित विजय कुमार लेखपाल को निलंबित कर कॉपी भेजने का निर्देश दिए। टोटी से मिलेगा फिल्टर का पानी

राज्यमंत्री से सिरसी के लोगों ने जब पेयजल हेतु हैंडपंप की मांग की तो उन्होंने कहा 650 लाख की लागत से टंकी द्वारा फिल्टर का पानी घर-घर जल्द ही मिलेगा। अब हैंडपंप पेयजल संकट का निवारण नहीं है। जल निगम द्वारा 18-18 लाख की चार बंद सोलर प्लांट की टंकियों को जल्द ही चालू करवाने का आश्वासन दिए। बेलहरा और धनावल को मिला एक हजार विद्युत पोल

राज्यममंत्री से जब किसानों ने विद्युत व्यवस्था पर तूफान से टूटे पोल और विद्युत सप्लाई में बाधक पोल कमी बताया तो मंत्री द्वारा बेलहरा और धनावल क्षेत्र के लिए एक हजार विद्युत पोल देने का आश्वासन दिए।

chat bot
आपका साथी