समाचार सार

डीएलएड की परीक्षा देने पहुंचे परीक्षार्थी जागरण संवाददाता मीरजापुर डीएलएड की परीक्षाए

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Feb 2021 09:13 PM (IST) Updated:Tue, 02 Feb 2021 09:13 PM (IST)
समाचार सार
समाचार सार

डीएलएड की परीक्षा देने पहुंचे परीक्षार्थी

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : डीएलएड की परीक्षाएं परीक्षा नियामक की देखरेख में मंगलवार से जनपद में आरंभ हुई। परीक्षा के लिए जनपद में पांच क्रय केंद्र बनाए गए। राजकीय इंटर कालेज, बसंत इंटर कालेज, बीएलजे इंटर कालेज, आर्य कन्या इंटर कालेज व राजस्थान इंटर कालेज में 1576 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। पहली पाली में प्रारंभिक स्तर पर भाषा एवं गणित के पठन लेखन क्षमता का विकास और दूसरी पाली में शैक्षिक प्रबंधन व प्रशासन विषय की परीक्षा दी। जीआइसी प्राचार्य महेंद्र सोनकर ने बताया कि परीक्षा में पंजीकृत 382 में से दो परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।

----

जन- जन तक पहुंचाएं बसपा की नीतियां

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : नटवा में बहुजन समाज पार्टी पदाधिकारियों की बैठक मंगलवार को नगर विधानसभा अध्यक्ष मुन्ना लाल गौतम की अध्यक्षता में हुई। इसमें मीरजापुर सेक्टर प्रभारी भगवानदास रत्ना, जिला सचिव सद्दाम राइन ने 38 सेक्टर अध्यक्ष व महासचिव के साथ समीक्षा की। कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर बसपा की नीतियों को जन जन तक पहुंचाएं। राजेश राज, बलराम यादव, कृपाशंकर पटेल, मंगरु, अजीत उपाध्याय, राजेश गौतम, सिकंदर, अज्जू महाराज आदि रहे।

------

अपात्रों को जारी हो रहा आवास

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : विकास खंड कोन के चेकसारी गांव के राकेश कुमार ने मंडलायुक्त को मंगलवार को पत्रक सौंपा। कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत आवास प्लस में अपात्रों को चयन किया जा रहा है। दूसरे ग्राम सभा में रहने वाले लोगों को आवास दिया गया है। मामले की जांच कराकर कार्रवाई करें।

chat bot
आपका साथी