39वीं वाहिनी पीएसी के जवानों को टीबी रोग के प्रति किया जागरूक

जागरण संवाददाता मीरजापुर उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक की ओर से जारी पत्र पर समस्त पुि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Apr 2021 08:08 PM (IST) Updated:Mon, 05 Apr 2021 08:08 PM (IST)
39वीं वाहिनी पीएसी के जवानों को टीबी रोग के प्रति किया जागरूक
39वीं वाहिनी पीएसी के जवानों को टीबी रोग के प्रति किया जागरूक

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक की ओर से जारी पत्र पर समस्त पुलिस लाइन एवं पीएसी के जवानों और उनके परिवार के सदस्यों को कार्यशाला के माध्यम से टीबी रोग के प्रति जागरूक किया गया। सोमवार को 39वीं वाहिनी पीएसी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिला क्षय रोग अधिकारी डा. एलएस मिश्रा ने टीबी रोग संबंधी सरकारी अस्पताल पर उपलब्ध समस्त सुविधाओं से जवानों को विस्तार से अवगत कराने का कार्य किया।

क्षय विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोआर्डिनेटर सतीश शंकर यादव ने टीबी के समस्त लक्षणों जैसे- दो सप्ताह से अधिक समय से खांसी आना व खांसी के साथ खून या बलगम का आना, सीने में दर्द बने रहना, वजन का घटना, रात को अक्सर बुखार आना, भूख न लगना आदि से अवगत कराया। कहा कि आप सभी अपने घर परिवार या परिचित ,अपरिचित के बीच यदि उपरोक्त लक्षणों को पाते हैं तो तत्काल सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर दिए जा रहे निश्शुल्क जांच व इलाज की सुविधा का लाभ उठाते हुए स्वयं स्वस्थ हों। दूसरों को भी स्वस्थ बनाए रखने में मददगार करें। रोगी होने पर दवा नियमित रूप से सेवन करें तथा मॉस्क या गमछा या रुमाल का प्रयोग करना न भूलें। पीएमडीटी कोआर्डिनेटर दुर्गेश रावत ने टीबी रोग पर आधारित गीत प्रस्तुत करते हुए जवानों को जागरूक करने का कार्य किया। इस दौरान रितेश कुमार रावत, अवध बिहारी कुशवाहा, विनोद सोनकर, अश्वनी द्विवेदी, पीएसी के सहायक सेना नायक उम्रदराज खान, दिनेश सिंह यादव, वरिष्ठ परामर्श दाता डा. राजीव कुमार, सूबेदार मेजर कांता प्रसाद आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी