कोरोना से महिला की मौत, स्वास्थ्य कर्मी सहित पांच संक्रमित मिले

जागरण संवाददाता मीरजापुर कोरोना से 42 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई जबकि स्वास्थ्य कर्मी स

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Nov 2020 07:26 PM (IST) Updated:Sun, 01 Nov 2020 07:26 PM (IST)
कोरोना से महिला की मौत, स्वास्थ्य कर्मी सहित पांच संक्रमित मिले
कोरोना से महिला की मौत, स्वास्थ्य कर्मी सहित पांच संक्रमित मिले

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : कोरोना से 42 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई जबकि स्वास्थ्य कर्मी सहित पांच लोग संक्रमित पाए गए। इनको आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया। परिवार को क्वारंटाइन करके सैंपल लिया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को विभिन्न स्थानों से 1481 संदिग्धों का सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजा गया। वहीं 20 संक्रमितों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें वार्ड से छोड़ दिया गया।

चुनार के परसोधा निवासी 42 वर्षीय एक महिला की तबीयत खराब होने पर उसे 28 अक्तूबर को मंडलीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। हालत में सुधार नहीं होने पर कोरोना की जांच कराई गयी। 29 को रिपोर्ट पाजिटिव आने पर उसे 30 को प्रयागराज के मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। वहां देर शाम इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। वहीं बीएचयू एवं मंडलीय चिकित्सालय से आई 1305 संदिग्धों की रिपोर्ट में रविवार को तीन सहित पांच लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। इसमें मंगहरा सीखड़ की एक महिला, कुसहा सीखड़ के एक पुरुष, एक महिला, पीएचसी विजयपुर के एक स्वास्थ्य कर्मी, रूपौधा चुनार की एक महिला शामिल है। 20 संक्रमितों ने कोरोना को दी मौत, पहुंचे घर

एक सप्ताह से कोरोना वायरस से संक्रमित होकर आइसोलेशन वार्ड में भर्ती चल रहे 20 संक्रमितों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें वार्ड से छुट्टी दे दी गई। ठीक हुए लोगों में जिगना पूर्वाकोट के एक पुरुष, अतरैला विजयपुर के एक पुरुष, दो महिला, जमुहार राजगढ़, पुरजागिर चील्ह, भोजपुर पहाड़ी, चितावनपुर के एक-एक पुरुष, आवास विकास कालोनी, छितमपुरएक-एक महिला के शामिल है। लालडिग्गी के एक पुरुष, टीबी कालोनी रामबाग के एक पुरुष, दो महिला, वियजपुर कोठी, मिश्रधाप चील्ह, पचेवरा चुनार की एक-एक महिला, जमुआ राजगढ़, सीएमओ आफिस, दक्षिण केवटान विध्याचल के एक- एक पुरुष भी स्वस्थ हुए हैं। 2890 पहुंची कोरेाना संक्रमितों की संख्या

जनपद में रविवार को पांच कोरेाना वायरस संक्रमित मिलने से इनकी संख्या 2890 पहुंच गई। इसमें 2714 संक्रमित ठीक होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। 38 की अबतक कोरेाना से मौत हुई है। वर्तमान समय में 138 केस एक्टिव है। वहीं एक लाख 60 हजार 528 संदिग्धों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जा चुके हैं। इसमें एक लाख 28 हजार 348 की रिपोर्ट आ चुकी है।

chat bot
आपका साथी