ग्रामीणों की शिकायत पर प्रधान के खिलाफ प्राथमिकी का निर्देश

मीरजापुर: लोहिया आवास में मनमानी वसूली के विरोध में लालगंज विकास खंड विकास खंड के लोहिया गांव मझियार

By Edited By: Publish:Fri, 29 May 2015 06:22 PM (IST) Updated:Fri, 29 May 2015 06:22 PM (IST)
ग्रामीणों की शिकायत पर  प्रधान के खिलाफ  प्राथमिकी का निर्देश

मीरजापुर: लोहिया आवास में मनमानी वसूली के विरोध में लालगंज विकास खंड विकास खंड के लोहिया गांव मझियार के ग्रामीणों ने शुक्रवार को विकास भवन में परियोजना निदेशक राजीव बनकटा का घेराव किया। उनका आरोप है कि लोहिया आवास के आवंटन के नाम पर पचास हजार तक की वसूली की गई है। कई बार शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही है। आवासों का निर्माण अधूरा है। कई अपात्रों को आवास दिए गए हैं। ऐसे लोग आवास पाए हैं जिनके पास ट्रैक्टर व पक्का मकान पहले से ही है।

ग्रामीणों ने अपात्रों से वसूली की मांग की। इस दौरान लाभार्थियो ने आवास के लिए दूसरी किस्त जारी नहीं होने की भी जानकारी दी। इस पर परियोजना निदेशक ने सभी लाभार्थियों से हलफनामा लेकर प्रधान के खिलाफ प्राथमिकी का निर्देश दिया। उन्होंने कहा मुख्य विकास अधिकारी की अनुमित मिल चुकी है। फाइल लालगंज के बीडीओ के पास भेजी गई है। परियोजना निदेशक ने दोहराया कि आवास आवंटन में वसूली बर्दाश्त नहीं होगी। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा लोहिया आवासों की दूसरी किस्त जारी की जा रही है। परियोजना निदेशक से मिलने वालों मझियार निवासी शिव नारायण, लाल बिहारी आदि शामिल थे। इसके बाद परियोजना निदेशक व उपायुक्त श्रम रोजगार सुशील तिवारी ने छानबे विकास खंड के विजयपुर गांव का निरीक्षण कर आवासों का सत्यापन किया।

chat bot
आपका साथी