गोपीगंज-चील्ह मार्ग पर चलना दुश्वार

मीरजापुर: गोपीगंज-चील्ह मार्ग की दशा दयनीय होने के चलते इसके आसपास रहने वाले लोग आजिज आ चुके हैं। और

By Edited By: Publish:Fri, 31 Oct 2014 07:28 PM (IST) Updated:Fri, 31 Oct 2014 07:28 PM (IST)
गोपीगंज-चील्ह मार्ग पर चलना दुश्वार

मीरजापुर: गोपीगंज-चील्ह मार्ग की दशा दयनीय होने के चलते इसके आसपास रहने वाले लोग आजिज आ चुके हैं। औराई तक लगभग 18 किलोमीटर की दूरी में हर जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। इसके चलते इतना सफर तय करने में जहां पहले वाहनों को आधा-पौन घंटा लगता था, अब दो घंटा लग जा रहा है। बीमार व पढ़ने वाले बच्चों की इस मार्ग पर और फजीहत हो रही है। स्कूल की गाड़ियां जब गड्ढों में हिचकोले खाती हैं तो नन्हें-मुन्ने बच्चों की क्या दशा होती है यह तो उन्हीं से जाना जा सकता है। मार्ग की दुर्दशा के चलते इस मार्ग पर सवारियों को ले जाने के कार्य में लगे अच्छे वाहनों को मालिकों ने हटा लिया है। कुछ खटारानुमा वाहन अभी भी सवारियों को ढोने के काम में जुटे हुए हैं परंतु उनकी स्थिति यह है कि जब तक वे ठूंस-ठूंसकर सवारियों को बैठा नहीं लेंगे चलने के लिए तैयार नहीं होते। मजबूरन इस मार्ग पर आने-जाने वालों को इन्हीं का सहारा लेना पड़ता है। क्षेत्रीय लोगों ने सड़क को अविलंब ठीक कराए जाने की विभाग के अधिकारियों से मांग की है। कहा कि सड़क की मरम्मत छह माह पहले कराई गई थी और पहली बरसात में नजारा बदल गया। वाहनों के आते जाते सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गय हैं। आयुक्त के आदेश के बाद भी सड़क की मरम्मत नहीं कराई जा रही है।

chat bot
आपका साथी