लॉकडाउन के 110 दिनों में 347 के विरुद्ध केस

कोविड 19 के संकट के दौरान जारी प्रतिबंधों के 110 दिन में पुलिस द्वारा नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध रविवार को समस्त थाना क्षेत्रो में कार्यवाही करते हुए 193 वाहनों का चालान किया गया। इस प्रकार अबतक 347 अभियोग पंजीकृत हुए 649 लोगों को गिरफ्तार किया

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 06:45 PM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 06:45 PM (IST)
लॉकडाउन के 110 दिनों 
में 347 के विरुद्ध केस
लॉकडाउन के 110 दिनों में 347 के विरुद्ध केस

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : कोविड 19 के संकट के दौरान जारी प्रतिबंधों में पुलिस द्वारा नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध रविवार को समस्त थाना क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुए 193 वाहनों का चालान किया गया। अब तक 347 अभियोग पंजीकृत हुए 649 लोगों को गिरफ्तार किया गया। 670 दो पहिया व चार पहिया वाहनों को सीज किया गया, 12519 वाहनों का चालान तथा दो लाख 17 हजार 170 रुपये शमन शुल्क वसूला गया है। जनपदीय पुलिस द्वारा बार-बार आमजन से घर में रहने की अपील की जी रही है अगर किसी प्रकार की कोई सहायता चाहिए तो 102,112, 108 पर फोन कर सहायता प्राप्त कर सकते है। हेल्पलाइन पर फोन कर सहायता मांगने वालों को सहायता की जा रही है। झूठी भ्रामक सूचना देने वाले व अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी ।

chat bot
आपका साथी