नवरात्र---102 लोगों को उनके परिवार से मिलाया गया

शारदीय नवरात्र मेले के दौरान अपनों से बिछड़े लोगों को परिवार से मिलाए जाने के उद्देश्य से बनाया गया खोया-पाया केन्द्र अपने कार्य में पूरी सक्रियता के साथ लगा है। खोया-पाया केन्द्र में नियुक्त अधिकारी व कर्मचारी की सक्रियता व तत्परता के कारण मेले के दौरान कुल 29

By JagranEdited By: Publish:Mon, 07 Oct 2019 06:45 PM (IST) Updated:Mon, 07 Oct 2019 06:45 PM (IST)
नवरात्र---102 लोगों को उनके परिवार से मिलाया गया
नवरात्र---102 लोगों को उनके परिवार से मिलाया गया

जासं, मीरजापुर : शारदीय नवरात्र मेले के दौरान अपनों से बिछड़े लोगों को परिवार से मिलाए जाने के उद्देश्य से बनाया गया खोया-पाया केंद्र अपने कार्य में पूरी सक्रियता के साथ लगा है। मेले के आठवें दिन अब तक कमला देवी पत्नी लालबिहारी निवासी बुलाखी थाना धनरुआ जनपद पटना बिहार, विजयलक्ष्मी पत्नी गौरीशंकर निवासी खजुरी जनपद गोरखपुर, शालीधर पुत्र रामदेव निवासी भैरमपुर थाना तरलगंज जनपद गोण्डा, चन्द्रभान उर्फ भल्लू निवासी परसिया खास थाना खुखुन्दू जनपद देवरिया, सोनी पुत्री ओमप्रकाश निवासी पाण्डे बाबा हासापुर जिला सुल्तानपुर सहित 102 आदि को मिलाने में खोया पाया केंद्र की सक्रिय भूमिका रही।

chat bot
आपका साथी