पंचायत कर बच्चों को दी जल बचाने की सीख, जरूरत के अनुसार ही करें उपयोग Meerut News

मेरठ के बटजेवरा गांव में सारथी संस्था ने बच्‍चों को जल संकट से अवगत कराया। बताया कि बच्‍चे भी जल बचाने में अपना योगदान दे सकते हैं। जैसे ब्रश करते समय नल खुला न रखें नहाते समय अनावश्‍यक नल न चलाएं। पानी का प्रयोग उतना ही करें जितना जरूरत हो।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Mon, 22 Mar 2021 04:59 PM (IST) Updated:Mon, 22 Mar 2021 04:59 PM (IST)
पंचायत कर बच्चों को दी जल बचाने की सीख, जरूरत के अनुसार ही करें उपयोग Meerut News
विश्व जल दिवस के अवसर पर मेरठ के बटजेवरा गांव में बच्चों को जल बचाने की सीख दी गई।

मेरठ, जेएनएनएन। विश्व जल दिवस के अवसर पर सोमवार को सारथी संस्था ने बटजेवरा गांव में पानी पंचायत अभियान के तहत बच्चों को जल बचाने व इसके दुरुपयोग से होने वाली हानि के बारे में बताया। बच्चों को शपथ दिलाई कि न तो खुद जल बर्बाद करेंगें न ही किसी को करने देंगे।

बटजेवरा गांव में संस्था अध्यक्ष कल्पना पांडे व प्रधानाध्यापिका ज्योति चौधरी ने बच्चों को जल संरक्षण के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में कहा कि बच्चों को अभी से जल बचाने के तरीकों को प्रयोग में लाना होगा, क्योंकि अभी से जल संकट दिखने लगा है। ऐसे में बच्चों को अभी से जल बचाना होगा। जैसे ब्रश करते समय नल खुला न रखें, नहाते समय अनावश्‍य नल न चलाएं। पानी का प्रयोग उतना ही करें जितना जरूरत हो। बेकार में पानी न बहाएं। बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं, उन्हें अपने भविष्य में जलसंकट से न जूझना पड़े, उसके लिए उन्हें आज से ही जल बचाना होगा। साथ ही सभी बच्चों को शपथ भी दिलाई की वह न तो खुद जल बर्बाद करेंगें न ही किसी को करने देंगे।

chat bot
आपका साथी