मकान के गेट पर पत्नी का धरना, पति-स्वजन भागे

कंकरखेड़ा की आर्क सिटी कालोनी में मकान के बाहर पति संग रहने के लिए विवाि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Jun 2021 04:15 AM (IST) Updated:Wed, 30 Jun 2021 04:15 AM (IST)
मकान के गेट पर पत्नी का धरना, पति-स्वजन भागे
मकान के गेट पर पत्नी का धरना, पति-स्वजन भागे

मेरठ,जेएनएन। कंकरखेड़ा की आर्क सिटी कालोनी में मकान के बाहर पति संग रहने के लिए विवाहिता ने धरना दिया तो पति और अन्य स्वजन पड़ोसी के मकान की छत के रास्ते फरार हो गए।

शामली निवासी सोनिया की शादी 2014 में शामली के गांव सिभालका निवासी रितुराज के साथ हुई थी। बताया जाता है कि वर्ष 2018 से दंपति के बीच घरेलू बातों को लेकर झगड़ा चल रहा है। जिसके बाद सोनिया को रितुराज उसके मायके छोड़ आया। उसके बाद रितुराज अपने स्वजनों संग कंकरखेड़ा की आर्क सिटी कालोनी में किराये पर रहने लगा। सोनिया को जब पति और अन्यों के बारे में पता चला कि वह आर्क सिटी कालोनी में रहते हैं, तब वह 28 जून को आर्कसिटी कालोनी पहुंचकर पति संग रहने की जिद करने लगी। सोनिया मकान के मुख्य गेट से गार्डन तक तो पहुंची, मगर कमरों के दरवाजे स्वजनों ने बंद कर दिए। 28 जून की रात भी सोनिया गार्डन में फोल्डिग पलंग पर सोकर गुजारी। मंगलवार दिन में पता चला कि रात में ही रितुराज व अन्य स्वजन पड़ोसी की छत के रास्ते उतरकर कहीं चले गए। तभी से सोनिया गार्डन में ही धरने पर बैठी है। थाना पुलिस का कहना है कि अभी तक मामले की सूचना पुलिस को नहीं दी गई है। जानकारी की जानकारी कर दंपति में समझौता का प्रयास कराया जाएगा।

आम की पांच पेटी लूटी, विरोध पर फायरिग

मवाना : थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव जयसिंहपुर नंगला में मंगलवार को बाग मालिक से चार लोगों ने तमंचे के बल पर आम की पांच पेटी लूट लीं और विरोध करने पर फायरिग कर दी और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पीड़ित बाग मालिक रूपेश ग्रामीणों को लेकर थाने पर थाने पहुंचा और अज्ञात में तहरीर दी। इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि जांच कर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

chat bot
आपका साथी