Weather Update: चटक धूप के साथ सुबह की शुरुआत, उमस और गर्मी करेगी परेशान Meerut News

रविवार को सुबह की शुरुआत तेज हवाओं और बारिश के हुई थी लेकिन सोमवार को सुबह की शुरुआत तेज धूप के साथ हुई। आज दिनभर गर्मी और उमस का ही सामना करना पड़ेगा।

By Prem BhattEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 07:17 AM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 07:17 AM (IST)
Weather Update: चटक धूप के साथ सुबह की शुरुआत, उमस और गर्मी करेगी परेशान Meerut News
Weather Update: चटक धूप के साथ सुबह की शुरुआत, उमस और गर्मी करेगी परेशान Meerut News

मेरठ, जेएनएन। मेरठ और आसपास के जिलों में रविवार को सुबह की शुरुआत तेज हवाओं और बारिश के हुई थी, लेकिन सोमवार को सुबह की शुरुआत तेज धूप के साथ हुई। आज दिनभर गर्मी और उमस का ही सामना करना पड़ेगा। रविवार को सुबह की शुरुआत तेज हवाओं और बारिश के हुई थी। पूरे ही दिन ही बूंदाबांदी ने मौसम को सुहाना बना दिया था। लोगों को गर्मी से राहत मिली। शनिवार की रात आंधी के साथ रिमझिम बारिश हुई थी, जिससे मौसम दिन में भी अनुकूल बना हुआ था। मौसम विशेषज्ञों ने रविवार को दिनभर रुक रुककर बारिश की संभावना जताई थी।

रविवार को मौसम खुशनुमा

शनिवार की रात आंधी के साथ आई बारिश ने लोगों की नींद में खलल डाला था। हालांकि मौसम खुशनुमा हो गया। मौसम विभाग ने 6.5 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की। आसमान में बादल छाए रहने से दोपहर 12 बजे तक तापमान पर अंकुश लगा रहा। मानसून को दस्तक दिए हुए एक पखवाडा हो चुका है लेकिन अभी तक केवल एक बार 5 जुलाई को 43 मिलीमीटर अच्छी बारिश हुई है। मूसलाधार बारिश का अभी भी लोगों को इंतजार है। 

शामली में गर्मी से राहत

वहीं शामली में रविवार को अलसुबह चार बजे आंधी के साथ बारिश शुरू हुई थी। बूंदाबांदी चलती रही। हालांकि अब बारिश रुकी हुई है, लेकिन बादलों से आसमान घिरा है। गर्मी से राहत मिली है तो धान की फसल लगाने और लगाई जा चुकी फसल के लिए फायदेमंद है। लेकिन आम के लिए आंधी आफत बन रही है तो बारिश से सब्जियों को नुकसान है। 

chat bot
आपका साथी