Viral Video of Medical Collage: मेरठ के बाद अब यूपी के इस जिले के मेडिकल कॉलेज की अव्यवस्था का वीडियो वायरल

वायरल वीडियो में यह साफ नजर आ रहा है कि कुड़े के डब्‍बे के पास में खाने के बहुत सारे प्‍लेट विखरे पड़े हैं। ऐसा लगता है कि कई दिनों से सफाई भी नहीं की गई है।

By Prem BhattEdited By: Publish:Sun, 02 Aug 2020 07:43 PM (IST) Updated:Sun, 02 Aug 2020 07:43 PM (IST)
Viral Video of Medical Collage: मेरठ के बाद अब यूपी के इस जिले के मेडिकल कॉलेज की अव्यवस्था का वीडियो वायरल
Viral Video of Medical Collage: मेरठ के बाद अब यूपी के इस जिले के मेडिकल कॉलेज की अव्यवस्था का वीडियो वायरल

सहारनपुर, जेएनएन। पिलखनी स्थित मेडिकल कॉलेज में बने कोविड-19 वार्ड की फोटो तथा वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। कोरोना मरीजो द्वारा ली गई इन तस्वीरों में वार्ड की सफाई व्यवस्था पर सवाल उठाए जा रहे हैं। वहीं एक अन्य वीडियो में वार्ड में टॉयलेट के लिए गया संक्रमित मरीज चेयर से गिरकर हांफता नजर आ रहा है। जिसकी मदद के लिए जब अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात किसी कर्मचारी का दिल नही पसीजा तो वार्ड में भर्ती सांसद प्रदीप चौधरी के स्टाफ से जुड़े विकास राणा व आदेश, रेशम आदि ने इंसानियत दिखाते हुए तड़पते व्यक्ति को चेयर पर बैठाकर बेड तक ले जाने में मदद की। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि हॉस्पिटल स्टाफ की बजाय क्या वार्ड में भर्ती मरीज स्वयं एक दूसरे की तीमारदारी कर रहे हैं ? वहीं दूसरी ओर सफाई व्यवस्था की बात करें तस्वीरों में नजर आ रही गंदगी को देखकर सवाल उठना जायज है !

बिखरे पड़े है खाने के प्‍लेट

वायरल वीडियो में यह साफ नजर आ रहा है कि कुड़े के डब्‍बे के पास में खाने के बहुत सारे प्‍लेट विखरे पड़े हैं। ऐसा लगता है कि कई दिनों से सफाई भी नहीं की गई है। साथ ही कोविड वार्ड की सफाई भी कई दिनों की होने की मालूम होती है। उधर, कोविड वार्ड में मरीजों को देखने के लिए वार्ड ब्‍वाय की लापरवाही साफ नजर आ रही है। ऐसा लगता है कि उन्‍हे कोई निर्देशित करने वाला भी नहीं है।

सोशल मीडिया पर हो रहा तेजी से वायरल

कुछ दिनों पहले मेरठ मेडिकल का वीडियो तेजी से वायरल हुआ था, तब मेरठ की व्‍यवस्‍था सुधारने के लिए लखनऊ तक सवाल उठ खडा हो गया था। अब कुछ ऐसा ही सहारनपुर मेडिकल कालेज का वीडियो वायरल हो रहा है। लोग सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखर अपनी नाराजगी दिखा रहे हैं।  

chat bot
आपका साथी