Meerut Quarantine Center: क्वारंटाइन सेंटर में हंगामा, स्टाफ के साथ किया र्दुव्‍यवहार Meerut News

शेखपुरा मोहल्ले के करीब 15 व्यक्तियों एवं महिलाओं को क्वारंटाइन किया गया है। उन्होंने मंगलवार को वहां मेडिकल स्टाफ डाक्टर एवं आश्रय स्थल के कर्मचारियों के साथ र्दुव्‍यवहार किया।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Thu, 28 May 2020 06:33 PM (IST) Updated:Thu, 28 May 2020 06:33 PM (IST)
Meerut Quarantine Center: क्वारंटाइन सेंटर में हंगामा, स्टाफ के साथ किया र्दुव्‍यवहार Meerut News
Meerut Quarantine Center: क्वारंटाइन सेंटर में हंगामा, स्टाफ के साथ किया र्दुव्‍यवहार Meerut News

मेरठ, जेएनएन। मवाना रोड स्थित ट्रांसलेम एकेडमी इंटरनेशनल स्कूल में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में रहने वाले लोगों ने घर जाने की मांग को लेकर हंगामा किया। साथ ही स्टाफ के साथ र्दुव्‍यवहार एवं गाली-गलौच कर अभद्रता की।

यह मामला बुधवार को अपर आयुक्त व नोडल अधिकारी उदयीराम के निरीक्षण के दौरान सामने आया। उन्होंने सेंटर का औचक निरीक्षण किया। चिकित्सकों ने बताया कि सेंटर पर शेखपुरा मोहल्ले के करीब 15 व्यक्तियों एवं महिलाओं को क्वारंटाइन किया गया है। उन्होंने मंगलवार को वहां मेडिकल स्टाफ, डाक्टर एवं आश्रय स्थल के कर्मचारियों के साथ र्दुव्‍यवहार किया। विरोध करने पर गाली-गलौच भी की। यह सभी एक ही परिवार के सदस्य बताएं गए हैं। यह सभी घर जाने की मांग कर रहे हैं।

अपर आयुक्त ने स्टाफ के साथ र्दुव्‍यवहार को लेकर कड़ी नाराजगी जतायी। कहा कि स्टाफ के साथ अभद्रता बिलकुल बर्दास्त नहीं की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि यदि वह दोबारा ऐसा करते हैं तो उन्हें स्वयं के व्यय पर होटल में क्वारंटाइन करा दिया जाए। वहीं, उप निदेशक दिव्यांजन सशक्तीकरण विभाग के छात्रवास में रहने वाले पांच सदस्यों को घर में ही कवारंटाइन करने के निर्देश दिए।

chat bot
आपका साथी