Unlock-4: मेरठ में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अभी नहीं होगा कोई बदलाव Meerut News

Unlock-4 अनलॉक 04 की केंद्र और प्रदेश सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक शुरू होने वाली गतिविधियों पर अभी जिला प्रशासन ने कोई निर्णय नहीं लिया है। कोरोना के केस बढ़ रहे हैं।

By Prem BhattEdited By: Publish:Tue, 01 Sep 2020 09:51 AM (IST) Updated:Tue, 01 Sep 2020 09:51 AM (IST)
Unlock-4: मेरठ में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अभी नहीं होगा कोई बदलाव Meerut News
Unlock-4: मेरठ में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अभी नहीं होगा कोई बदलाव Meerut News

मेरठ, जेएनएन। Unlock-4 अनलॉक 04 की केंद्र और प्रदेश सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक शुरू होने वाली गतिविधियों पर अभी जिला प्रशासन ने कोई निर्णय नहीं लिया है। जिलाधिकारी अनिल ढींगरा का कहना है कि जपद में कोरोना संक्रमण के केस रोजाना बढ़ रहे हैं। इन हालात को देखते हुए फिलहाल चल रही व्यवस्था में कोई बदलाव न करने का निर्णय लिया गया है। जनपद में संक्रमण की रोजाना समीक्षा की जाएगी। उसी के मुताबिक अनलॉक में मिलने वाली छूट पर निर्णय लिया जाएगा।

जिलाधिकारी ने बताया कि सोमवार को सभी एसडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट, एसीएम आदि के साथ इस संबंध में बैठक की गई। बैठक में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या में रोजाना हो रही बढ़ोतरी पर चिंता जताई गई। उन्होंने बताया कि गाइडलाइन के तहत होने वाले बदलाव 21 सितंबर से लागू होने हैं। उससे पहले ही इस बारे में आदेश जारी कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी