यातायात पुलिस के इंतजाम हुए धड़ाम, सारा शहर जाम

ट्रैफिक पुलिस के तमाम इंतजामों पर नगर निगम और थानों की पुलिस ने पानी फेर दिया है। बदइंतजामी के कारण शनिवार को भी शहर के मुख्य मार्गो से लेकर गलियां-चौराहे तक अव्यवस्था की भेंट चढ़े रहे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Nov 2018 05:00 AM (IST) Updated:Sun, 11 Nov 2018 05:00 AM (IST)
यातायात पुलिस के इंतजाम हुए धड़ाम, सारा शहर जाम
यातायात पुलिस के इंतजाम हुए धड़ाम, सारा शहर जाम

मेरठ । ट्रैफिक पुलिस के तमाम इंतजामों पर नगर निगम और थानों की पुलिस ने पानी फेर दिया है। बदइंतजामी के कारण शनिवार को भी शहर के मुख्य मार्गो से लेकर गलियां-चौराहे तक अव्यवस्था की भेंट चढ़े रहे। भीषण जाम के कारण लोगों को परेशान होना पड़ा।

दिल्ली रोड पर तो सुबह से ही रफ्तार पर ब्रेक लगना शुरू हो गया था। दोपहर होते-होते स्थिति और बिगड़ती चली गई। तमाम सड़कों पर अतिक्रमण और उसके आगे खड़े वाहनों के कारण यातायात व्यवस्था ध्वस्त हो गई। ई-रिक्शा चालकों की मनमानी भी ट्रैफिक व्यवस्था पर हावी रही। दिल्ली रोड के अलावा जीरो माइल बेगमपुल पर भी भीषण जाम लगा रहा। सड़क पर खड़े ठेले और ई-रिक्शा के कारण वाहन रेंगते रहे। मेवला फ्लाईओवर, फुटबाल चौक, मेट्रो प्लाजा, रेलवे रोड चौराहा, घंटाघर, केसरगंज, भैंसाली बस अड्डा, भूमिया का पुल आदि स्थानों पर भी यातायात बुरी तरह प्रभावित रहा। कहां हैं थानेदार

एसएसपी अखिलेश कुमार के स्पष्ट निर्देश हैं कि अपने-अपने क्षेत्र में थाना प्रभारी अतिक्रमण हटवाएंगे और जाम नहीं लगने देंगे, लेकिन थानेदारों ने निर्देशों को हवा में उड़ा दिया है। जाम लगा रहता है, लेकिन थानों की पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती। ट्रैफिक पुलिस अत्याधिक भीड़ को संभाल नहीं पाती, जिसके चलते जाम लगना आम हो गया है। आज भी है अग्नि परीक्षा

त्योहारी सीजन बीतने के बाद पुलिस ने बेशक राहत की सांस ली हो, लेकिन पुलिस के सामने चुनौती अभी भी बरकरार है। भैया दूज मनाने गए परिवार और छुंट्टी से लौटने वाले नौकरीपेशा व्यक्तियों का हुजूम रविवार को वापसी करेगा। ऐसे में जाहिर है कि ट्रैफिक का दबाव बढ़ेगा। लिहाजा रविवार को पुलिस की अग्नि परीक्षा होनी बाकी है। हालांकि, हमेशा की तरह पुलिस अधिकारियों का दावा है कि त्योहारी सीजन के लिए बनाया गया ट्रैफिक प्लान अभी जारी रखा गया है। एडीजी प्रशांत कुमार का कहना है कि मेरठ-दिल्ली हाईवे पर चिन्हित किए गए 17 प्रेशर प्वाइंट्स पर ड्यूटी अभी बरकरार रहेगी। पुलिस को और भी मुस्तैदी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। इन्होंने कहा-

लगभग सभी जगह पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। कहीं बड़े जाम की कोई सूचना नहीं मिली। भीड़ के कारण थोड़ा बहुत यातायात प्रभावित हुआ था। उसे तुरंत सुचारु करा दिया गया।

-संजीव कुमार बाजपेयी, एसपी ट्रैफिक

chat bot
आपका साथी