डेंगू के कुल मरीज 1600 के पार, पांच नए केस मिले

डेंगू का हमला धीमा जरूर पड़ा है लेकिन अभी नए मरीजों के मिलने का सिलसिला नहीं थमा है। सोमवार को पांच नए मिले इसके साथ ही जिले में अब तक डेंगू के कुल 1601 मरीज मिल चुके हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Nov 2021 08:54 AM (IST) Updated:Tue, 23 Nov 2021 08:54 AM (IST)
डेंगू के कुल मरीज 1600 के पार, पांच नए केस मिले
डेंगू के कुल मरीज 1600 के पार, पांच नए केस मिले

मेरठ, जेएनएन। डेंगू का हमला धीमा जरूर पड़ा है लेकिन अभी नए मरीजों के मिलने का सिलसिला नहीं थमा है। सोमवार को पांच नए मिले, इसके साथ ही जिले में अब तक डेंगू के कुल 1601 मरीज मिल चुके हैं। इसमें 860 मरीज शहरी क्षेत्र व 741 मरीज ग्रामीण इलाकों में मिले हैं।

मंडलीय सर्विलांस अधिकारी डा. अशोक तालियान ने बताया कि सोमवार को मिलने वाले कुल पांच नए मरीजों में से चार सिर्फ शहरी क्षेत्र के हैं। इनमें कंकरखेड़ा में दूसरे दिन भी दो मरीज व रजबन, तहसील में एक-एक मरीज मिले हैं। कंकरखेड़ा में लगातार दो दिनों में चार मरीज मिल चुके हैं। वहीं, ग्रामीण इलाके का एकमात्र मरीज दौराला में मिला है। उधर, अब जिले में डेंगू 172 सक्रिय मरीज हैं। इसमें 33 मरीज विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं और 139 मरीज घर पर रहकर अपना इलाज करा रहे हैं। 1429 मरीज अब तक ठीक भी हो चुके हैं। 3626 सैंपलों की जांच में कोई संक्रमित नहीं

मेरठ : सोमवार को 3626 सैंपलों की जांच की गई, जिसमें कोई भी कोरोना से ग्रसित नहीं पाया गया। सीएमओ डा. अखिलेश मोहन ने बताया कि अब जिले में कोरोना से ग्रसित एक सक्रिय मरीज है। वह होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करा रहा है।

आज मेगा टीकाकरण अभियान के तहत 75 हजार टीके लगाने का लक्ष्य : टीकाकरण अभियान को गति देने के लिए मंगलवार को भी मेगा टीकाकरण अभियान के तहत टीका लगाया जाएगा। इसमें 75 हजार टीके लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए 214 केंद्रों पर टीकाकरण अभियान चलेगा। इनमें ग्रामीण क्षेत्रों में 165 व शहरी क्षेत्र में 49 केंद्रों पर टीकाकरण अभियान चलेगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. प्रवीण कुमार गौतम ने बताया कि कुल लक्ष्य में कोवैक्सीन की 20100 डोज व 54900 डोज कोविशील्ड की लगाई जाएंगी। सोमवार को चले मेगा टीकाकरण अभियान में 75 हजार लक्ष्य के सापेक्ष कुल 26292 टीके लगाए गए। इसमें 12608 ने पहली डोज व 13684 ने दूसरी डोज लगवाई।

chat bot
आपका साथी