Top Meerut News of the day, 10th October 2019: डिप्टी कलक्टर को बंधक बनाया, बाबू खां से मारपीट, फरहा फैज ने डीएम पर लगाया आरोप, मेरठ कैंट में संदिग्ध

दस दिन बाद भी अधिवक्ता जाहिद हत्याकांड का राजफाश नहीं होने से क्षुब्ध वकीलों ने बागपत कलक्ट्रेट पर धरना दिया और डिप्टी कलक्टर तथा डीएम के पेशकार को बनाया बंधक।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Thu, 10 Oct 2019 04:14 PM (IST) Updated:Thu, 10 Oct 2019 04:14 PM (IST)
Top Meerut News of the day, 10th October 2019: डिप्टी कलक्टर को बंधक बनाया, बाबू खां से मारपीट, फरहा फैज ने डीएम पर लगाया आरोप, मेरठ कैंट में संदिग्ध
Top Meerut News of the day, 10th October 2019: डिप्टी कलक्टर को बंधक बनाया, बाबू खां से मारपीट, फरहा फैज ने डीएम पर लगाया आरोप, मेरठ कैंट में संदिग्ध

मेरठ, जेएनएन। दस दिन बाद भी अधिवक्ता जाहिद हत्याकांड का राजफाश नहीं होने से क्षुब्ध वकीलों ने बागपत कलक्ट्रेट पर धरना दिया और डिप्टी कलक्टर तथा डीएम के पेशकार को एक घंटे तक बंधक बनाकर धरने पर बैठाए रखा। वहीं दो साल से कांवड लाने वाले बाबू खान ने कलक्ट्रेट पहुंचकर अपने साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। दूसरी ओर तीन तलाक की लड़ाई लडऩे वाली अधिवक्ता फरहा फैज पर बुधवार की शाम मुकदमा दर्ज हुआ था। मेरठ कैंट क्षेत्र में घूम रहे संदिग्ध व्यक्ति को सेना के जवानों ने डोगरा मंदिर के पास दबोच लिया।

जाहिद हत्याकांड को लेकर वकीलों ने डिप्टी कलक्टर को बंधक बनाया

दस दिन बाद भी अधिवक्ता जाहिद हत्याकांड का राजफाश नहीं होने से क्षुब्ध वकीलों ने बागपत कलक्ट्रेट पर धरना दिया और डिप्टी कलक्टर तथा डीएम के पेशकार को एक घंटे तक बंधक बनाकर धरने पर बैठाए रखा। वकीलों ने पीडि़त परिवार को 50 लाख की आर्थिक सहायता देने की मांग की। बार अध्यक्ष ने बताया कि 11 अक्टूबर को पश्चिम उत्तर प्रदेश के 22 जिलों के वकील इस हत्याकांड का राजफाश न होने पर आंदोलन करेंगे।

कांवड लाने वाले बाबू खां से मारपीट

दो साल से कांवड लाने वाले बाबू खान ने कलक्ट्रेट पहुंचकर अपने साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। बाबू खां का कहना है कि पांच अक्टूबर को वह अपने घर सुबह पांच बजे शिवजी और गाय माता की पूजा कर रहा था, तभी परिजनों ने उनके साथ मारपीट कर दी। थाना बिनौली पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है।

फरहा फैज ने डीएम पर लगाया 15 करोड़ के घोटाले का आरोप

तीन तलाक की लड़ाई लडऩे वाली अधिवक्ता फरहा फैज पर बुधवार की शाम मुकदमा दर्ज हुआ था। इसके बाद गुरुवार को मीडिया के सामने आई फरहा फैज ने बताया कि डूडा में हुए भ्रष्टाचार की शिकायत उनके द्वारा की गई थी। इसके चलते उनकी घेराबंदी की जा रही है। जिलाधिकारी ने स्वयं शासन को लिखकर 15 करोड़ के घोटाले की बात बताई, लेकिन कार्रवाई के नाम पर स्थिति शून्य है। क्योंकि वह खुद इसमें आरोपित है। अपना आरोप दूसरे के सिर पर मढऩे की तैयारी कर रहे हैं।

मेरठ में संदिग्ध व्यक्ति पकड़ा गया

मेरठ कैंट क्षेत्र में घूम रहे संदिग्ध व्यक्ति को सेना के जवानों ने डोगरा मंदिर के पास दबोच लिया। उससे करीब एक घंटा पूछताछ की इसके बाद लालकुर्ती थाना पुलिस के हवाले कर दिया। संदिग्ध व्यक्ति की पहचान हापुड़ के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव निवासी संजय के रूप में हुई।  

chat bot
आपका साथी