परिवार गया शादी में चोरों ने बोला धावा

नौचंदी थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर सेक्टर नौ निवासी तरुण गर्ग की सूरजकुंड पर कपड़ों की दुकान है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Feb 2020 08:00 AM (IST) Updated:Mon, 17 Feb 2020 08:00 AM (IST)
परिवार गया शादी में चोरों ने बोला धावा
परिवार गया शादी में चोरों ने बोला धावा

मेरठ, जेएनएन। नौचंदी थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर सेक्टर नौ निवासी तरुण गर्ग की सूरजकुंड पर कपड़ों की दुकान है। रविवार को नोएडा निवासी उनके भतीजे की शादी थी, इसलिए वे परिवार के साथ शनिवार को ही नोएडा चले गए थे। रविवार सुबह दूधिया पहुंचा और उसने काफी देर तक घंटी बजाई। कोई अंदर से नहीं निकला तो उसे तरुण को फोन किया। उन्होंने परिवार के नोएडा में होने की जानकारी दी। इस पर दूधिया ने कहा कि घर का दरवाजा खुला पड़ा है। इस पर उनके होश उड़ गए। वे तुरंत ही मेरठ के लिए चल दिए। घर पहुंचकर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। थाना पुलिस के साथ ही फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की। पीड़ित ने बताया कि चोर करीब 25 हजार रुपये, चार-पांच लाख के जेवर और अन्य कीमती सामान चोरी कर ले गए। उन्होंने थाने में तहरीर दे दी है। वहीं, थाना प्रभारी आशुतोष कुमार का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा। वृद्धा पर हमला, लूट का प्रयास

मेरठ, जेएनएन। पल्लवपुरम थाना क्षेत्र के फेज-दो स्थित पॉकेट-पी निवासी 67 वर्षीया बाला पत्नी नंदकिशोर ने बताया कि शनिवार रात करीब पौने नौ बजे उनके पति ड्यूटी पर थे। घर में वे अकेली थीं। इसी बीच घर में घुसने की आहट सुनाई दी। वे कमरे से बाहर आईं तो वहां एक युवक खड़ा था। वृद्धा ने शोर मचाया तो युवक वृद्धा को गिराकर फरार हो गया। युवक की पहचान बाला के घर में कुछ दिन पूर्व काम करने वाली नौकरानी के बेटे के रूप में हुई, जिसका प्रकरण पुलिस को बताया गया। पुलिस ने दबिश दी तो वह फरार हो गया। बाला का आरोप है कि रविवार दोपहर आरोपित युवक अपनी मां और आधा दर्जन लोगों के साथ घर आया था। मां ने बेटे पर झूठा आरोप लगा हंगामा दिया। कमरे में जबरन घुसकर अलमारी खोलकर लूट का प्रयास किया गया। बाला को बचाने आए पड़ोसियों से भी मारपीट की। अपने को घिरता देख वे फरार हो गए। एसओ दिग्विजय सिंह का कहना है कि वृद्धा झूठ बोल रही है। युवक उनके यहां काम करता था। किसी बात पर कहासुनी हुई थी। तहरीर आती है तो कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी