सुबह झमाझम बारिश, फिर मौसम साफ

अरब सागर से उठे टाक्टे चक्रवात के कारण तीसरे दि शुक्रवार को भी मवाना में झमाझम बारिश हुई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 May 2021 10:20 PM (IST) Updated:Fri, 21 May 2021 10:20 PM (IST)
सुबह झमाझम बारिश, फिर मौसम साफ
सुबह झमाझम बारिश, फिर मौसम साफ

मेरठ,जेएनएन। अरब सागर से उठे टाक्टे चक्रवात के कारण तीसरे दि शुक्रवार को भी मवाना में झमाझम पानी-पानी बरसा। इस दौरान जलभराव की समस्या बनी, लेकिन बारिश थमने पर पानी की निकासी हुई और जलभराव से निजात मिली। उसके बाद दिनभर मौसम साफ हो गया।

पिछले दो दिन बारिश हो रही थी, गुरुवार रात में मौसम साफ रहा लेकिन शुक्रवार अल सुबह आकाश में फिर से बादल घिर आए और बारिश शुरू हो गई। बारिश के कारण सुबह हस्तिनापुर रोड पर जलभराव की समस्या रही। जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा। बाद में बारिश थमने पर पानी की निकासी हुई। पूर्वान्ह तक मौसम पूरी तरह साफ हो गया और धूप निकली। हालांकि मौसम में ठंड कायम रही।

मैनापूठी हेल्थ केयर केंद्र के सामने भरा बारिश का पानी : मैनापूठी गांव स्थित हेल्थ केयर केंद्र के सामने रास्ता नहीं होने और बारिश के बाद जलभराव होने से सीएचसी टीकाकरण को आने वाले लोगों तथा स्वास्थ्य कर्मियों को केंद्र पर पहुंचने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी आसपास के ग्रामीणों के घरों में बैठकर कर टीकाकरण करने को मजबूर हैं। सीएचसी प्रभारी ने नवनिवाíचत प्रधान से केंद्र पर जाने वाले रास्ते को बनाने की मांग की है।

मैनापूठी गांव में स्थित हेल्थ केयर केंद्र के सामने बारिश के बाद जलभराव हो गया है। ग्रामीण दीपक, अभिषेक, मोनू, विशाल, जयपाल, हरिओम और कृपाल सिंह ने कहा कि हेल्थ केयर केंद्र के सामने गंदे पानी के जमाव से कीचड़ जमा हो गई है। वहीं, हेल्थ केयर केंद्र जर्जर हालत में हैं। जिसकी नींव में पानी भरने से भवन के गिरने की आशंका बनी हुई है।

इन्होंने कहा,

नवनिवाíचत प्रधान से को लिखित व मौखिक में कहकर केंद्र पर पक्का रास्ता बनाने की मांग कर चुके हैं। लेकिन कोई निस्तारण नहीं हुआ है। मजबूरन स्वास्थ्यकर्मी ग्रामीणों के घर जाकर टीकाकरण कर रहे हैं।

डा. ओपी जायसवाल प्रभारी चिकित्साधिकारी सरूरपुर

chat bot
आपका साथी