साफ -सफाई से चमचमा उठी शारदा रोड

दैनिक जागरण,मेरठ : शारदा रोड पर शुक्रवार को दैनिक जागरण की ओर से 'स्वच्छ मेरठ स्वस्थ मे

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Dec 2017 08:31 PM (IST) Updated:Thu, 14 Dec 2017 08:31 PM (IST)
साफ -सफाई से चमचमा उठी शारदा रोड
साफ -सफाई से चमचमा उठी शारदा रोड

दैनिक जागरण,मेरठ : शारदा रोड पर शुक्रवार को दैनिक जागरण की ओर से 'स्वच्छ मेरठ स्वस्थ मेरठ' अभियान चलाया चलाया गया। सफाई अभियान के बाद गंदगी से अटी सड़कें चमक उठीं। सुबह राहगीरों और दुकानदारों ने सड़क की कायापलट देखी तो उनके चेहरे खुल उठे। क्षेत्रीय लोगों ने मौके पर अधिकारियों से डेयरियों को शहर से बाहर करने और अतिक्रमण हटा कर जाम की समस्या से स्थारी राहत दिलाने की मांग की।

दिल्ली चुंगी से आरंभ होने वाली शारदा रोड शहर की पुरानी इनर ¨रग रोड है। दिल्ली रोड से जुड़ने वाली यह रोड़ भूमियापुल, ओडियन नाला होते हुए हापुड़ रोड से जुड़ती है। यही नहीं दिल्ली चुंगी पर हरिद्वार और दिल्ली जाने वाले सैकड़ों लोग यहीं से बस पकड़ते हैं। यहां पर सड़कों किनारे जगह जगह कूड़े के ढेर जमा होने नाले के सिल्ट से अटे होने की शिकायतें समाने आई थी। दैनिक जागरण ने स्वच्छ मेरठ स्वस्थ्य मेरठ अभियान के तहत दिल्ली चुंगी से लेकर झंडे वाला चौक तक लगभग एक किलोमीटर लंबी सड़क के दोनों ओर सफाई अभियान चलाया। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. कुंवर सेन, सफाई निरीक्षक सफाई सुपरवाइजर और मौके पर पहुंचे और सफाई अभियान चलाया। जगह जगह चूने का छिड़काव किया। सफाई कर्मियों ने नाले से कई ट्राली सिल्ट निकाली। सुबह से चले अभियान के बाद शारदा रोड की रंगत बदल गई। कुहासे और ठंड के बीच लोग जब निकले तो साफ सफाई देख उनका तनमन खिल उठा। लोगों ने जागरण की पल की सराहना की। अपर नगर आयुक्त अली हसन कर्नी ने लोगों की समस्याएं सुनी।

इनका कहना--

सड़क के किनारे बने नाले पर दुकानदारों ने अतिक्रमण कर लिया है। नाले की सफाई न होने से ब्रह्मपुरी और आसपास की कालोनियों में पानी की निकासी नहीं हो पाती है।

अजय मांगलिक

दिल्ली रोड को पुराने शहर से जोड़ने वाली इस सड़क में एक भी सुलभ शौचालय नहीं है। जबकि यहां पर कई प्रतिष्ठित मार्केट भी हैं।

संजय शर्मा

आवारा पशुओं का सड़क पर आतंक रहता है। डेयरी वाले भी पशुओं को खुला छोड़ देते हैं। इन पर रोक लगना जरूरी है।

आशीष गुप्ता

दैनिक जागरण की पहल सराहनीय है। काफी दिनों बाद नाले से सिल्ट उठी है। पूरी सड़क के दोनो ओर रंगत बदली हुई है।

मोहित स्वामी

सफाई कर्मी आते हैं लेकिन कूड़ा नहीं उठाते हैं। जिससे मार्केट के सामने दुर्गाध पसरी रहती है।

अंकित सिंघल

नगर निगम कर्मी कूड़ा फेंकने पर जुर्माना लगाने की चेतावनी देते हैं लेकिन कूड़ा उठाने वाली गाड़ी कई कई दिन बाद आती है।

संजय अग्रवाल

वार्ड में नाले के ऊपर अतिक्रमण को हटवाया जाएगा। नए वार्ड बनने से सफाई कर्मियों की कमी है। बोर्ड बैठक में मांग की जाएगी।

राजीव गुप्ता काले

सफाई कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए शीघ्र ही बायोमिट्रिक उपस्थिति सुनिश्चित की जा रही है। 15 से तीस तक विशेष सफाई अभियान चलेगा।

डा. कुंवर सेन, नगर स्वस्थ्य अधिकारी

सुलभ शौचालय के लिए स्थान की तलाश की जा रही है। डेयरी संचालकों के खिलाफ शीघ्र ही नोटिस जारी किए जाएंगे।

अली हसन कर्नी, अपर नगर आयुक्त

chat bot
आपका साथी