सफाई नायक निलंबित, 50 कर्मियों का वेतन कटा

नौचंदी क्षेत्र की सफाई में लापरवाही बरतने पर वार्ड-67 के पूरे सफाई अमले पर कार्रवाई हो गई। सफाई नायक को निलंबित कर दिया गया है। 50 सफाई कर्मचारियों के खिलाफ एक दिन की वेतन कटौती की कार्रवाई की गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Oct 2020 11:20 PM (IST) Updated:Sun, 18 Oct 2020 11:20 PM (IST)
सफाई नायक निलंबित, 50 कर्मियों का वेतन कटा
सफाई नायक निलंबित, 50 कर्मियों का वेतन कटा

मेरठ, जेएनएन। नौचंदी क्षेत्र की सफाई में लापरवाही बरतने पर वार्ड-67 के पूरे सफाई अमले पर कार्रवाई हो गई। सफाई नायक को निलंबित कर दिया गया है। 50 सफाई कर्मचारियों के खिलाफ एक दिन की वेतन कटौती की कार्रवाई की गई है।

नगर आयुक्त डा. अरविद चौरसिया ने यह आदेश जारी किया। सहायक नगर आयुक्त ब्रजपाल सिंह को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। 12 अक्टूबर को विशेष सफाई अभियान के दौरान सहायक नगर आयुक्त इंद्र विजय ने वार्ड 26, 67 व 53 का निरीक्षण किया था। नगर आयुक्त को प्रेषित निरीक्षण आख्या में सहायक नगर आयुक्त ने उल्लेख किया था कि वार्ड 67 में 20 स्थायी और 30 अस्थायी सफाई कर्मचारी तैनात हैं, लेकिन इनमें से एक भी ड्यूटी के समय वार्ड में मौजूद नहीं मिला था। सफाई नायक सचिन कुमार ने उपस्थिति पंजिका में सभी की उपस्थिति दर्ज करा रखी थी। सफाई नायक सचिन को निलंबित करने के साथ सभी सफाई कर्मचारियों का 12 अक्टूबर की तिथि का वेतन काटने का आदेश जारी किया है। मालूम हो कि नौचंदी मैदान में फैली गंदगी को लेकर केंद्रीय पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण प्राधिकरण के चेयरमैन भूरेलाल भी नाराजगी जता चुके हैं।

श्मशान घाट पक्का कराएं : मोदीपुरम : दुल्हैड़ा के बाशिदों की ओर से प्रधान विदत्योमा सिंह ने कमिश्नर को दो ज्ञापन सौंपे, जिनमें श्मशान घाट की चारदीवारी, बरसात से बचाव को शेड, ऊंची चौकियों का निर्माण और छायादार वृक्षों के रोपण की मांग की। दूसरे ज्ञापन में दुल्हैड़ा, उल्देपुर व सिखेड़ा के खेतों की सिंचाई के लिए रजवाहे की सफाई की मांग की गई। कमिश्नर ने जांच कराकर समाधान का आश्वासन दिया है।-जासं

chat bot
आपका साथी