CCSU Main Exam 2021: प्रश्नपत्र के पैटर्न को समझकर देनी होगी परीक्षा, पैटर्न में हुए ये बड़े बदलाव

दो जुलाई से चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय और संबद्ध कालेजों की मुख्य परीक्षा शुरू हो रही है। कोविड की वजह से इस बार स्नातक द्वितीय वर्ष स्नातक और परास्नातक अंतिम वर्ष और अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा होगी। सभी जगह- तीन घंटे की जगह डेढ़ घंटे का होगा पेपर।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 12:41 AM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 07:30 AM (IST)
CCSU Main Exam 2021: प्रश्नपत्र के पैटर्न को समझकर देनी होगी परीक्षा, पैटर्न में हुए ये बड़े बदलाव
दो जुलाई से चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में मुख्‍य परीक्षा।

मेरठ, जेएनएन। दो जुलाई से चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय और संबद्ध कालेजों की मुख्य परीक्षा शुरू हो रही है। कोविड की वजह से इस बार स्नातक द्वितीय वर्ष, स्नातक और परास्नातक अंतिम वर्ष और अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा होगी। शेष कक्षाओं में छात्रों को बगैर परीक्षा के प्रोन्नत किया जा रहा है। परीक्षा देने वाले छात्रों को परीक्षा से पहले अपने प्रश्नपत्र के पैटर्न को समझ लेना चाहिए। क्योंकि विवि की ओर से जो प्रश्नपत्र पहले से तैयार है, उसी में प्रश्नों को कम करके करना है। तीन घंटे के प्रश्नपत्र को डेढ़ घंटे का किया गया है। परीक्षा के पैटर्न पर विद्वत परिषद की भी मुहर लग गई है। बहुविकल्पीय आधारित प्रश्नों में 100 में से किसी भी 75 प्रश्न के उत्तर देने होंगे। अंक का विभाजन सभी में समान होगा। मुख्य वार्षिक परीक्षा में 10 में से पांच प्रश्नों के उत्तर देने होंगे।दो घंटे का बीएड का पेपर बीएड अंतिम वर्ष की परीक्षा तीन घंटे की जगह दो घंटे का होगा। इसमें तीन खंडों वाले प्रश्नपत्र के खंड अ में तीन प्रश्नों में दो प्रश्न करने होंगे। खंड ब में चार प्रश्नों में दो प्रश्न करने होंगे। खंड स में 10 प्रश्नों में किन्हीं आठ के जवाब देने होंगे। एमएड में खंड अ में पांच प्रश्नों में से दो प्रश्न, खंड ब में तीन प्रश्नों में से एक प्रश्न और खंड स में पांच में से किसी दो प्रश्न के उत्तर देने होंगे। इसी तरह से बीएबीएड में छात्रों को कम प्रश्न के उत्तर देने होंगे। प्रश्न पत्र के पैटर्न में ये बदलाव - एमपीएड में तीन प्रश्न के उत्तर देने होंगे। - सीसीएसयू परिसर में संचालित बीकाम आनर्स में खंड अ से पांच प्रश्न, खंड ब से दो प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। - एमबीए, एमबीएएचए, बीबीएएचए में 10 लघु उत्तरीय प्रश्न और तीन अन्य प्रश्न करने होंगे। - मुख्य वार्षिक परीक्षा 2021 के द्वितीय फाउंडेशन कोर्स हिंदी में सात में से चार प्रश्नों के उत्तर देने होंगे।- फाउंडेशन कोर्स अंग्रेजी में किसी भी चार प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। - फाउंडेशन कोर्स संस्क़त में सभी प्रश्न अनिवार्य हैं।अंकों का विभाजन विवि ने प्रश्नपत्र में प्रश्नों की संख्या कम किया है। उसमें जितने प्रश्न के उत्तर देने हैं, उसके अंक वैसे ही तय किए गए हैं। 

chat bot
आपका साथी