कलक्ट्रेट कर्मचारियों का जारी रहा धरना

मेरठ : कमिश्नर की कार्रवाई के विरोध में पिछले पंद्रह दिनों से चल रहा कलक्ट्रेट कर्मियों क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Aug 2017 02:12 AM (IST) Updated:Wed, 23 Aug 2017 02:12 AM (IST)
कलक्ट्रेट कर्मचारियों  का जारी रहा धरना
कलक्ट्रेट कर्मचारियों का जारी रहा धरना

मेरठ : कमिश्नर की कार्रवाई के विरोध में पिछले पंद्रह दिनों से चल रहा कलक्ट्रेट कर्मियों का धरना मंगलवार को भी जारी रहा। धरना स्थल पर बैठे कर्मियों ने आयुक्त के खिलाफ जमकर बयानबाजी की। साथ ही कविता, गीत आदि के माध्यम से भी विरोध जताया। कलक्ट्रेट कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष सुरेश चंद्र शर्मा ने बताया कि आयुक्त ने नियमों के विरूद्ध कार्रवाई की है। जिसका कर्मचारी विरोध जता रहे हैं। मंडल के अन्य जनपदों की कार्यकारिणी का सहयोग भी मिल रहा है। अब एक दल मंडल के जिलों में जाकर कर्मियों से संवाद कर कमिश्नर की कार्रवाई के संबंध में जानकारी देगा और आंदोलन को तेज करेगा। उधर, पिछले कई दिनों से जारी धरने के कारण तमाम सरकारी काम अटक गए हैं। जिस कारण अधिकारियों के साथ आमजन को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अपनी समस्या को लेकर कलक्ट्रेट पहुंच रहे लोग मायूस होकर लौट रहे हैं। जबकि मंगलवार को भी कर्मियों ने मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रखने का ऐलान किया।

chat bot
आपका साथी