मेरठ में मेट्रो चलाने पर मंथन तेज, विशेष सचिव ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए मांगे सुझाव

अब वो दिन दूर नहीं जब मेरठ शहर में भी मेट्रो दौड़ती नजर आएगी। मेट्रो को लेकर तेजी से मंथन किया जा रहा है। इसी संबंध में लखनऊ से विशेष सचिव आवास अपूर्वा दुबे ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से जरिए मेरठ में मेट्रो चलाए जाने के संबंध में सुझाव मांगे।

By Prem BhattEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 09:20 AM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 09:20 AM (IST)
मेरठ में मेट्रो चलाने पर मंथन तेज, विशेष सचिव ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए मांगे सुझाव
मेरठ शहर में भी अब मेट्रो को चलाने के संबंध में कवायद तेज हो गई है।

मेरठ, जेएनएन। मेरठ में मेट्रो को लेकर कवायद अब तेज होती जा रही है। विशेष सचिव आवास अपूर्वा दुबे ने शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग की। जिसमें एमडीए उपाध्यक्ष मुकुल चौधरी और सहायक नगर नियोजक गोल्की कौशिक शामिल हुए। एमडीए से शासन ने मेरठ मेट्रो पर सुझाव मांगा है। मालूम हो कि मेरठ शहर में लाइट मेट्रो चलाने की योजना है। यह मेट्रो श्रद्धापुरी फेज दो से जाग्रति विहार एक्सटेंशन गोकुलपुर तक चलेगी।

केंद्र सरकार ने शासन से इसके लिए डीपीआर मांगी है। उसी क्रम में शासन ने एमडीए से पूछा है कि कुछ साल पहले जो डीपीआर राइट्स ने तैयार की थी उसे जल्द से जल्द सुझाव के साथ भेजा जाए। पहले जो डीपीआर तैयार हुई थी उसमें दोनों रूट शामिल किए गए थे। एक रूट परतापुर से मोदीपुरम तक और दूसरा रूट श्रद्धापुरी फेज दो से जाग्रति विहार एक्सटेंशन गोकुलपुर तक शामिल था।

जिसमें से परतापुर वाला रूट रैपिड रेल कारीडोर के साथ समायोजित कर दिया गया है। पहली वाली डीपीआर में बड़ी मेट्रो चलाने की योजना थी। पर अब जो डीपीआर बनेगी वह लाइट मेट्रो के हिसाब से बनेगी। हालांकि अभी यह तय होना बाकी है कि डीपीआर संशोधित होगी या नई डीपीआर तैयार कराई जाएगी। फिलहाल शासन ने सुझाव व वर्तमान परिस्थिति की जानकारी मांगी है। सहायक नगर नियोजक गोल्की का कहना है कि एक सप्ताह के अंदर शासन को सुझाव भेज दिए जाएंगे। 

chat bot
आपका साथी